क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी!: Oppo लाया सस्ती Magnetic Flash Light, बढ़ाएगा आपके फोन की कैमरा क्वालिटी

Oppo Magnetic Halo Flash Light लॉन्च की है। यह मैग्नेटिक फ्लैश आपके फोन की फोटो और वीडियो क्वालिटी बढ़ाती है। साथ ही यह iPhone सपोर्ट और 8-लेवल ब्राइटनेस के साथ आती है।

Updated On 2025-11-19 10:16:00 IST

Oppo Magnetic Halo Flash Light 

Oppo Magnetic Halo Flash Light: क्रिएटर्स, व्लॉगर्स और मोबाइल फोटोग्राफर्स के लिए Oppo ने एक शानदार डिवाइस पेश किया है। कंपनी ने अपनी नई Magnetic Halo Flash Light लॉन्च कर दी है, जो न सिर्फ बजट फ्रेंडली है, बल्कि आपके स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो क्वालिटी को प्रो-लेवल तक ले जाने की क्षमता रखती है। कॉम्पैक्ट डिजाइन, मैग्नेटिक अटैचमेंट, 8-लेवल ब्राइटनेस और 3000K–9000K कलर टेम्परेचर जैसी खूबियों के साथ यह लाइटिंग गैजेट क्रिएटर्स के लिए एक परफेक्ट ऑन-द-गो टूल बनकर आया है। यह कुछ चुनिंदा Oppo स्मार्टफोन पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है और नैटिव कैमरा ऐप के साथ सीधे इंटीग्रेट होकर आसानी से कंट्रोल की सुविधा देती है। खास बात है कि यह लाइट आईफोन के साथ भी कॉम्पैटेबल है। आइए अब इसके फीचर्स और कीमत के बारें में जानें।

Oppo Magnetic Halo Flash Light के स्पेसिफिकेशन

यह मैग्नेटिक लाइट मोबाइल फोटोग्राफी, व्लॉगिंग और लाइवस्ट्रीमिंग के लिए डिज़ाइन की गई है। Oppo ने इसमें डुअल-फंक्शन लाइटिंग सिस्टम दिया है, जिससे यूज़र फ्लैश और लगातार जलने वाली फिल लाइट के बीच स्विच कर सकते हैं। यह एक्सेसरी सिल्वर व्हाइट फिनिश में आती है और एक सर्कुलर रिंग डिज़ाइन अपनाती है, जिससे इसका आकार कॉम्पैक्ट रहता है। यह 18mm से कम मोटाई तक फोल्ड हो जाती है और इसका वजन सिर्फ 52 ग्राम है, जिससे इसे आसानी से साथ लेकर चला जा सकता है।

डिवाइस में 8 लेवल की मैनुअल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और 3000K से 9000K तक तीन लेवल का कलर टेम्परेचर सपोर्ट मिलता है। जब यह किसी कम्पैटिबल Oppo फोन से कनेक्ट होती है, तो कैमरा ऐप के जरिए स्टेपलेस ब्राइटनेस कंट्रोल भी उपलब्ध होता है।

फिल-लाइट मोड में डिवाइस 0.5 मीटर दूरी पर अधिकतम 200 लक्स की ब्राइटनेस देती है, जिसकी पावर 3.6W तक होती है। फ्लैश फोटोग्राफी के लिए यह उसी दूरी पर 2200 लक्स तक का तेज़ फ्लैश प्रदान कर सकती है। यह लगभग 700 फ्लैश बर्स्ट्स दे सकती है, और प्री-फ्लैश व मेन-फ्लैश दोनों इस्तेमाल करने पर करीब 400 उपयोगी शॉट्स मिलते हैं।

यह एक्सेसरी एक मजबूत मैग्नेटिक अटैचमेंट सिस्टम के साथ आती है जो न सिर्फ Oppo स्मार्टफोन बल्कि iPhones के साथ भी काम करता है। कम्पैटिबल डिवाइस से जुड़ते ही यह ऑटोमैटिकली ऑन हो जाती है। इसका हिंज मैकेनिज़्म 180-डिग्री स्टेपलेस रोटेशन देता है, जिससे यूज़र सेल्फी, वीडियो कॉल या हैंड्स-फ्री शूटिंग में लाइटिंग एंगल को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।

Oppo ने इसमें 500mAh की बैटरी दी है, जो लगातार फिल-लाइट मोड में 40 मिनट तक चल सकती है। डिवाइस USB Type-C के जरिए चार्ज होती है और पावर बैंक जैसे किसी भी पावर सोर्स से कनेक्ट होने पर लगातार ऑपरेट भी कर सकती है। इसका निर्माण PC और ABS प्लास्टिक के मिश्रण तथा हाई-कार्बन स्टील कम्पोनेंट्स से किया गया है, जिससे यह अधिक टिकाऊ बनती है। यह अब चीन में Oppo Store पर 199 युआन (लगभग $28) की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News