Oppo K13 Turbo Pro: पहली सेल में पाएं ₹3,000 का तगड़ा डिस्काउंट, यहां से खरीदें Cooling Fan वाला फोन

Oppo K13 Turbo Pro की पहली सेल शुरू हो गई है। इस इन-बिल्ट कूलिंग फैन, 7,000mAh बैटरी वाले फोन पर सीधा ₹3,000 तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

Updated On 2025-08-16 10:20:00 IST

Oppo K13 Turbo Pro First Sale

Oppo K13 Turbo Pro भारत में 15 अगस्त से पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह दमदार स्मार्टफोन इन-बिल्ट सेंट्रीफ्यूगल कूलिंग फैन, पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसे कंपनी ने इसी हफ्ते स्टैंडर्ड Oppo K13 Turbo के साथ लॉन्च किया था। इसका खास फीचर है एक्टिव कूलिंग सिस्टम, जो लंबे समय तक गेमिंग या हैवी यूज के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।

Oppo K13 Turbo Pro की कीमत और वेरिएंट
भारत में Oppo K13 Turbo Pro की शुरुआती कीमत ₹37,999 है, जिसमें आपको 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, 12GB RAM वाला वेरिएंट ₹39,999 में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है – Midnight Maverick, Purple Phantom और Silver Knight।

कहां से खरीदें

ग्राहक Flipkart, Oppo India e-store और देशभर के मेनलाइन रिटेल स्टोर्स से इस फोन को खरीद सकते हैं। Flipkart Minutes सर्विस के तहत चुनिंदा लोकेशन पर ऑर्डर के 10 मिनट के अंदर डिलीवरी भी उपलब्ध है।

पहली सेल पर ₹3,000 का डिस्काउंट

कंपनी ने लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को ₹3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट देने की घोषणा की है। यह ऑफर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ EMI ट्रांजैक्शन पर भी लागू है, बशर्ते कि भुगतान Axis Bank, Bank of Baroda, DBS Bank, Federal Bank, HDFC Bank, IDFC First Bank और SBI जैसे प्रमुख बैंकों के जरिए हो।

इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर ₹3,000 का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज वैल्यू पुराने फोन के मॉडल, कंडीशन और लोकेशन पर निर्भर करेगी। इन ऑफर्स के बाद Oppo K13 Turbo Pro का 8GB वेरिएंट ₹34,999 और 12GB वेरिएंट ₹36,999 में खरीदा जा सकता है।

Oppo K13 Turbo Pro: मुख्य फीचर्स

Oppo K13 Turbo Pro में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतरीन कलर और विजुअल क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें पावरफुल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मौजूद है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और तेज़ स्पीड सुनिश्चित करता है। फोन का सबसे खास फीचर इसका इन-बिल्ट सेंट्रीफ्यूगल कूलिंग फैन है, जो लंबे समय तक गेमिंग या हैवी यूज के दौरान डिवाइस को ठंडा रखता है।

इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबी बैटरी लाइफ देती है और बार-बार चार्ज करने की जरूरत कम करती है। साथ ही, इसमें AI-पावर्ड फीचर्स भी हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को और स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बनाते हैं। डिजाइन के मामले में भी यह फोन पीछे नहीं है, क्योंकि यह कई स्टाइलिश कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जो हर यूजर की पर्सनल स्टाइल से मेल खाते हैं।

Tags:    

Similar News