Oppo लाया iphone 17 से महंगे फोन: 200MP कैमरा, 7,500mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ बॉडी से है लैस, जानिए फीचर्स
ओप्पो ने अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन Find X9 Pro और Find X9 लॉन्च किए है। दोनों की कीमतें 1 लाख के ऊपर है। प्रो मॉडल में धांसू 200MP कैमरा, 7,500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।
Oppo Find X9 Pro and Find X9 Launched
ओप्पो ने प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज में धमाल मचा दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप Find X9 सीरीज को ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन Find X9 Pro और Find X9 को पेश किया गया है। दोनों फोन न सिर्फ कीमत में बल्कि फीचर्स में भी हाई-एंड हैं। इनमें शानदार 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। साथ ही पावर के लिए अब तक की सबसे शक्तिशाली 7,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन IP69 सर्टिफाइड है, यानी धूल और पानी में इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।
गौर करने वाली बात यह है कि यह दोनों हैंडसेट स्मार्टफोन के किंग एप्पल के लेटेस्ट iPhone 17, जिसे भारत में 82,900 रुपए की कीमत पर लॉन्त किया गया था, उससे भी महंगे है। दोनों की कीमतें 1 लाख के ऊपर है। माना जा रहा है कि ये फोन परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी में iPhone 17 को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने इन्हें फिलहाल ग्लोबल मार्केट में पेश किया है और जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।
Oppo Find X9 Series कीमत और उपलब्धता
Oppo Find X9 Pro की कीमत EUR 1,299 (लगभग ₹1,34,000) है, जिसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला एक ही वेरिएंट मिलेगा। यह फोन सिल्क व्हाइट (Silk White) और टाइटेनियम चारकोल (Titanium Charcoal) कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Oppo Find X9 की कीमत EUR 999 (लगभग ₹1,03,000) है, जिसमें 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। इसमें स्पेस ब्लैक (Space Black), टाइटेनियम ग्रे (Titanium Grey), और वेलवेट रेड (Velvet Red) कलर ऑप्शन मिलते हैं। दोनों फोन ओप्पो की ग्लोबल ऑनलाइन स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Oppo Find X9 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Find X9 Pr एक डुअल-सिम हैंडसेट है, जो ओप्पो के colourOS 16 स्किन के साथ एंड्रॉइड 16 पर चलता है। कंपनी इस हैंडसेट के लिए 5 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 6 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा करती है। इसमें 6.78-इंच 1,272x2,772 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, ब्राइटनेस 3,600 निट्स है और पिक्सल डेनसिटी 450 ppi है।
स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 2,160Hz PWM डिमिंग और DC डिमिंग, डॉल्बी विज़न, HDR10+, HDR विविड और स्प्लैश टच जैसे फ़ीचर भी हैं। Find X9 Pro को धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिली है और यह SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफाइड है।
कंपनी का यह भी कहना है कि डिस्प्ले TUV रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर 5.0 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। नए ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में फ्लैगशिप 3एनएम मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट, 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें एक्स-एक्सिस हैप्टिक मोटर भी है। फाइंड एक्स9 प्रो में 36,344.4 वर्ग मिमी कुल डिसिपेशन एरिया के साथ एडवांस्ड वेपर चैंबर कूलिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है।
शानदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल-रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.5) सोनी LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 1/1.28-इंच सेंसर, 23 मिमी फोकल लेंथ और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) है। इसमें 15 मिमी फ़ोकल लेंथ वाला 50-मेगापिक्सल (f/2.0) सैमसंग ISOCELL 5KJN5 अल्ट्रावाइड कैमरा और 70 मिमी फ़ोकल लेंथ और OIS वाला 200-मेगापिक्सल (f/2.1) टेलीफ़ोटो कैमरा भी है। आगे की तरफ़, इसमें 50-मेगापिक्सल (f/2.0) सैमसंग 5KJN5 सेल्फी कैमरा है।
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 7,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 80W SuperVOOC वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 7, ओप्पो आरएफ चिप के साथ AI लिंकबूस्ट, USB 3.2 जेनरेशन 1 टाइप-C, GPS, GLONASS, QZSS और गैलीलियो सपोर्ट है। इसमें चार-माइक्रोफ़ोन सेटअप भी है। सुरक्षा के लिए, इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका माप 161.26×76.46×8.25 मिमी और वज़न लगभग 224 ग्राम है।
Oppo Find X9 के स्पेसिफिकेशन और विशेषताएँ
Oppo Find X9 भी एक डुअल-सिम फ़ोन है। इसमें वही चिपसेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, आईपी रेटिंग, ड्रॉप प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन और कनेक्टिविटी विकल्प हैं। हालाँकि, इसमें छोटा 6.59-इंच 1,256×2,760 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल डेनसिटी 460 ppi और आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है। स्क्रीन के अन्य फ़ीचर भी फाइंड एक्स9 प्रो जैसे ही हैं। हालाँकि इसमें प्रो मॉडल जैसा ही VC कूलिंग सॉल्यूशन है, लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल का डिस्प्ले एरिया 32,052.5 वर्ग मिमी छोटा है।
फ़ोटो और वीडियो के लिए, Oppo Find X9 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल (f/1.6) Sony LYT-808 वाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल (f/2.6) Sony LYT-600 टेलीफ़ोटो कैमरा है। इसमें 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
इसमें प्रो मॉडल के समान वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग स्पीड वाली छोटी 7,025mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। Oppo Find X9 का माप 156.98×73.93×7.99 मिमी है और इसका वज़न लगभग 203 ग्राम है।