Oppo A6X 5G: 120Hz डिस्प्ले और 6500mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल्स

Oppo A6X 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, 6500mAh बैटरी, 45W चार्जिंग और Dimensity 6300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

Updated On 2025-11-26 10:59:00 IST

Oppo A6X 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च।

Oppo A6X 5G: Oppo अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन A6X 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले, 6500mAh की दमदार बैटरी और 45W SuperVOOC चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आएगा। स्पेसिफिकेशन लिस्ट सामने आने के बाद साफ है कि Oppo इस डिवाइस को लंबी बैटरी लाइफ और स्मूद परफॉर्मेंस की तलाश करने वाले यूज़र्स को ध्यान में रखकर पेश करने वाला है।

Oppo A6X 5G: फीचर्स और स्पेसिफकेशन (संभावित)

Oppo A6X 5G का भारत लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं दिख रहा है, क्योंकि इसके बारे में नई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने हाल ही में डिजाइन और बैटरी से जुड़े विवरण साझा करने के बाद अब X पर इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट भी पोस्ट की है। लीक के अनुसार, A6X 5G में 6.75-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है और यह Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 13MP का रियर कैमरा और एक VGA सेकंडरी सेंसर होगा, जबकि फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो बेसिक फोटोग्राफी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत 6500mAh की बैटरी और 45W SuperVOOC चार्जिंग होगी, जो लंबे बैकअप के साथ तेज चार्जिंग का अनुभव देने का दावा करती है। फोन में IP64 रेटिंग भी शामिल होगी, जबकि इसका वजन 212 ग्राम और मोटाई 8.58mm बताई जा रही है। हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रमोशनल पोस्टर लीक होने से संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। इसी बीच, Oppo ने चीन में Reno 15 सीरीज लॉन्च कर दी है और अब Reno 15c तथा ग्लोबल Reno 15 लाइनअप को अन्य बाजारों में पेश करने की तैयारी कर रही है, जहां Reno 15 Pro 5G को NBTC, BIS, TUV और TDRA से मंजूरी मिल चुकी है और TUV ने 80W चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि भी की है।

Tags:    

Similar News