Oppo A6x 5G: ₹12,499 में भारत में हुआ लॉन्च, 6,500mAh बैटरी, 6GB रैम वाला फोन 4 साल तक चलेगा स्मूथ

Oppo A6x 5G भारत में लॉन्त हो गया है। फोन में शानदार , 6,500mAh बैटरी, 6GB तक रैम के साथ 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसकी कीमत ₹12,499 से शुरू होती है।

Updated On 2025-12-02 13:44:00 IST

Oppo A6x 5G भारत में शानदार डिजाइन और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ।  

Oppo A6x 5G Launched in india: Oppo ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन Oppo A6x 5G लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन स्टाइलिश डिजाइन और दमदार बैटरी-प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में 6,500mAh बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 6GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज तक के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा भी है।

यह फोन आज (2 दिसंबर 2025) से ही देश में विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें Oppo इंडिया ऑनलाइन स्टोर भी शामिल है। इसे तीन RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और दो कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। चलिए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।

Oppo A6x 5G भारत में कीमत और उपलब्धता

Oppo A6x 5G फोन को भारत में तीन RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। इनकी कीमत इस प्रकार है-

  1. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: ₹12,499
  2. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹13,499
  3. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹14,999

Oppo ने कुछ बैंक कार्ड्स पर तीन महीने की ब्याज मुक्त EMI विकल्प भी पेश किया है। Oppo A6x 5G आज से ऑनलाइन रिटेल चैनल्स जैसे Amazon, Flipkart, Oppo इंडिया ऑनलाइन स्टोर और अन्य ऑफ़लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह Ice Blue और Olive Green रंग में उपलब्ध है।

Oppo A6x 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

Oppo A6x 5G Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है और इसमें 6.75 इंच का LCD डिस्प्ले है, जो HD+ (720x1,570 पिक्सल) रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 256ppi पिक्सल डेंसिटी, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 1,125 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले 16.7 मिलियन रंगों को सपोर्ट करता है और इसमें 83% DCI-P3 तथा 100% sRGB कलर गमट उपलब्ध है। फोन Octa-core MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और ARM Mali-G57 MC2 GPU द्वारा संचालित है, साथ ही इसमें 4GB या 6GB LPDDR4x RAM और 64GB या 128GB UFS2.2 स्टोरेज का विकल्प है। सुरक्षा और सेंसर फीचर्स में Proximity sensor, Ambient light sensor, E-compass, Accelerometer, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन शामिल हैं।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा है, जो f/2.2 अपर्चर, 77° फील्ड ऑफ़ व्यू और ऑटोफोकस के साथ 1080p वीडियो @60fps रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि सेल्फ़ी के लिए 5MP कैमरा f/2.2 अपर्चर, 77° FOV और 1080p वीडियो @30fps रिकॉर्डिंग प्रदान करता है। फोन में 6,500mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। इसका आकार 166.6x78.5x8.6mm है और वजन लगभग 212 ग्राम है।

Oppo A6x 5G 48-महीनों की फ्लुएंसी प्रोटेक्शन के साथ आता है, यानी यह 4 साल तक तेज और रेस्पॉन्सिव बना रहता है, जिससे रोज़मर्रा की स्क्रॉलिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग उतनी ही स्मूद महसूस होती है जितनी आज। इसके अलावा, थैफ़्ट प्रोटेक्शन फीचर से आपका फोन खो जाने या चोरी होने की स्थिति में भी सुरक्षित रहता है। ग्राहक सहायता द्वारा फोन को रिमोट से लॉक किया जा सकता है, फोर्स शटडाउन या डेटा चोरी को ब्लॉक किया जा सकता है, और रिसेट के बाद भी सुरक्षा बनी रहती है, जिससे आपकी जानकारी हमेशा सुरक्षित रहती है।


Tags:    

Similar News