Oppo A6i 5G: 5,860mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Oppo जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo A6i 5G बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन में 5,860mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता है।
Oppo A6i 5G
Oppo A6i 5G Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo A6i 5G बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग डिवाइस को चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट और Google Play Supported Devices लिस्ट में स्पॉट किया गया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स और नाम की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन पावरफुल 5,860mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और Dimensity 6300 प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स के साथ आने वाला है। वहीं, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह Oppo A5x 5G से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है। यहां हम इस लेटेस्ट डिवाइस की सामने आई डिटेल्स के बारें में बता रहे है।
Oppo A6i 5G के स्पेसिफिकेशन्स
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, Oppo A6i 5G (PKW120) में 6.67 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो 720 x 1604 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। यह फोन 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जो संभवतः Dimensity 6300 चिपसेट है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
फोन में 6GB या 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। इसमें 5,860mAh की रेटेड बैटरी है, जिसका सामान्य मूल्य लगभग 6,000mAh है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.71 x 76.25 x 7.99mm है और इसका वज़न 194 ग्राम है।