Oppo का नया waterproof फोन लॉन्च: मिलेगी दमदार 7000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और मजबूत बॉडी, जानें कीमत

Oppo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Oppo A6 Pro लॉन्च किया है, जिसमें 7000mAh बैटरी, 120Hz OLED डिस्प्ले और IP69 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता।

Updated On 2025-09-09 15:56:00 IST

Oppo A6 Pro

ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro को स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। यह बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें शक्तिशाली 7000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह हैंडसेट MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP66 + IP68 + IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस से सर्टिफाइड है। इसका मतलब है यह फोन ऊंचाई से गिरने, हल्की बारिश में या फिर पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होगा। चलिए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स पर भी एक नजर डालें।

Oppo A6 Pro के फीचर्स

Oppo A6 Pro स्मार्टफोन 6.57 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन, 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है, जो इसे एक परफॉर्मेंस-पावर्ड डिवाइस बनाता है। साथ ही, इसमें 7000mah की बैटरी मिलती हैं, इसके बावजूद यह फोन केवल 7.96mm पतला और 190 ग्राम हल्का है।

डिज़ाइन की बात करें तो इसमें प्रीमियम ग्लास बैक पैनल और मेटलिक फ्रेम दिया गया है। साथ ही, यह फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP66 + IP68 + IP69 जैसे रेटिंग्स के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। अन्य खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स, Bluetooth 5.4, NFC, WiFi 6, डुअल सिम सपोर्ट और IR ब्लास्टर शामिल हैं।

Oppo A6 Pro को तीन आकर्षक रंगों में पेश किया गया है: Black Jade (ब्लैक), Gold (गोल्ड) और Blue (नीला)। यह फोन प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ बजट सेगमेंट में एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है। 

Oppo A6 Pro की कीमत 

Oppo A6 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है, जहां यह कई स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है, ताकि यूजर अपनी जरूरत और बजट के अनुसार चुन सकें। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ¥1,799 (लगभग $252) रखी गई है, वहीं 12GB + 256GB मॉडल की कीमत ¥1,999 (लगभग $280) है। अगर आपको ज़्यादा परफॉर्मेंस और मेमोरी की जरूरत है, तो 16GB + 256GB वेरिएंट ¥2,199 (लगभग $308) में और टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB ¥2,499 (लगभग $350) में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी पहली सेल 12 सितंबर 2025 को चीन में की जाएगी।


Tags:    

Similar News