Iphone 16 से तगड़ा फोन ला रहा Nothing: 1 जुलाई को होगा लॉन्च, फीचर्स और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नथिंग अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अफवाहों की मानें तो इसकी कीमत ललगभग $799 (लगभग ₹68,000) हो सकती है।

Updated On 2025-06-04 13:16:00 IST

Nothing Phone 3 India Launch Date

Nothing Phone 3 India Launch Date: नथिंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। यह फोन लंबे वक्त से चर्चाओं में है, लेकिन अब ब्रांड ने अधिकारिक तौर पर हैंडसेट की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। साथ ही प्रमोशनल टीजर में फोन के मुख्य फीचर्स का भी खुलासा हो गया है।

दावा किया जा रहा है कि यह Nothing का अब तक का सबसे प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन होगा। यह बाजार में मौजूद आईफोन 16 और सैमसंग की प्रीमियम S सीरीज को सीधे टक्कर देगा। आइए अब जानें, कि यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा और इसमें ऐसा क्या खास है...

Nothing Phone 3: इंडिया में कब होगा लॉन्च?
नथिंग ने अधिकारिक तौर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर घोषणा कि है कि Nothing Phone 3 भारत समेत दुनियाभर में अगले महीने यानी 1 जुलाई को शाम 6 बजे BST (रात 10:30 बजे IST)लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में Flipkart के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। दावा है कि यह Nothing का अब तक का सबसे प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन होगा। यह बिना Glyph Interface के साथ आने वाला पहला Nothing फोन होगा, जो डिजाइन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा।

दमदार प्रोसेसर, 5,000mAh से बड़ी बैटरी, और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे हाई-एंड फीचर्स से लैस यह डिवाइस टेक लवर्स के लिए बड़ी खबर बन चुका है। लॉन्च से पहले ही इसकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

Nothing Phone 3: संभावित कीमत
Nothing के CEO Carl Pei ने पहले इशारा किया था कि Nothing Phone 3 की कीमत करीब GBP 800 (लगभग ₹90,000) हो सकती है, जो कि इसके पहले मॉडल Nothing Phone 2 के ₹44,999 के लॉन्च प्राइस से लगभग दोगुनी है। हालांकि, एक हालिया लीक के मुताबिक, इस फ्लैगशिप फोन का 12GB + 256GB वेरिएंट लगभग $799 (लगभग ₹68,000) में और 16GB + 512GB वेरिएंट लगभग $899 (लगभग ₹77,000) में आ सकता है।

यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट जैसे दो क्लासिक कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार कंपनी ने अपनी सिग्नेचर Glyph Interface को हटाने का फैसला किया है, जो Nothing की अब तक की पहचान रही है। इससे डिजाइन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एक टीज़र में फोन के पिछले हिस्से को टेक्सचर्ड और डुअल-टोन फिनिश के साथ दिखाया गया है, जो इसे एक प्रीमियम और नया लुक देता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
Nothing Phone 3 को कंपनी का पहला "सच्चा फ्लैगशिप" स्मार्टफोन बताया जा रहा है, और इसके स्पेसिफिकेशन्स भी कुछ इसी ओर इशारा करते हैं। लीक और अटकलों के अनुसार, यह फोन Snapdragon 8 Elite, MediaTek Dimensity 9400 या Dimensity 9400+ जैसे किसी एक पावरफुल प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस टॉप-लेवल फ्लैगशिप फोनों जैसी होगी। बैटरी के मामले में भी यह फोन पिछली जनरेशन से आगे निकल सकता है। इसमें 5,000mAh से बड़ी बैटरी दिए जाने की संभावना है, जो लंबे समय तक चलने वाला बैकअप प्रदान करेगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Nothing Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है, जिसमें खास तौर पर पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। यह लेंस ज़ूम और लॉन्ग-रेंज फोटोग्राफी के लिए बेहतर ऑप्शन देगा।

Tags:    

Similar News