Samsung Refrigerator: 35% की तगड़ी छूट के साथ खरीदें डबल डोर रेफ्रिजरेटर, 15 दिन ताजा रहेगा खाना; फटाफट करें ऑर्डर 

Samsung Refrigerator: अमेजन पर 236 लीटर की क्षमता वाला Samsung 236 L, 3 Star, Convertible, Double Door फ्रिज 35 प्रतिशत की भारी छूट के साथ मिल रही हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-05-09 16:05:00 IST
14 हजार की छूट के साथ खरीदें Samsung Refrigerator ।

Samsung Refrigerator under 25000: क्या आप 25 हजार रुपए के बजट में एक नया रेफ्रिजरेटर लेना चाहते है तो आपके लिए Samsung 236 L, 3 Star, Convertible, Double Door Refrigerator बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। अमेजन पर यह फ्रिज 35 प्रतिशत की भारी-भरकम छूट के साथ मिल रहा है। आइए इस रेफ्रिजरेटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

Samsung 236 L, 3 Star, Convertible, Double Door Refrigerator की कीमत 
सैमसंग का यह रेफ्रिजरेटर अमेजन पर 35 प्रतिशत की भारी छूट के साथ 26,490 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इस फ्रिज का ओरिजनल प्राइस 40,990 रुपए  है। साथ ही फ्रिज को खरीदने पर आपको 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा फ्रिज को एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने पर 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। 

Samsung 236 L, 3 Star, Convertible, Double Door Refrigerator की खूबियां 
सैमसंग की यह फ्रिज 236 लीटर की क्षमता के साथ आती हैं। यह 2-3 परिवारों के सदस्यों के लिए एकदम उपयुक्त है। यह रेफ्रिजरेटर शक्तिशाली कूलिंग और लंबे समय तक चलने वाली ताजगी और प्रदर्शन के साथ ऑटो डिफ्रॉस्ट फीचर के साथ आता है। इसमें 3 स्टार की ऊर्जा रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा हैं कि यह फ्रिज डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ 50% तक कम बिजली की खपत करता है।

ये भी पढ़ेः- 108MP कैमरा वाले HONOR X9b फोन पर ₹9000 की भारी छूट; बैंक डिस्काउंट अलग से, फटाफट करें ऑर्डर  

यह फ्रिज एक साल की  मेन्यूफैक्चरिंग वारंटी और 20 साल की इंन्वर्टर कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है। इसमें 183 लीटर भोजन को स्टोर करने की क्षमता है। यह फ्रिज स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन पर काम करता है। इसके अंदर 15 दिनों तक भाजन को ताजा रखा जा सकता है।  
 

Similar News