Samsung ने फेस्टिव सेल का किया ऐलान: Galaxy S, F और M सीरीज पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट; देखें डिटेल 

Samsung Festive Sale: सैमसंग ने भारत में अपनी फेस्टिव सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल में कंपनी Galaxy S, F और M सीरीज स्मार्टफोन पर कई रोमांचक छूट और डील ऑफर कर रही है।

Updated On 2024-09-24 10:54:00 IST
samsung ने फेस्टिव सेल 2024 कि घोषणा की।

Samsung Festive Sale: वनप्लस, ओप्पो और अन्य प्रमुख स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ, सैमसंग ने भी भारत में अपनी फेस्टिव सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल में कंपनी स्मार्टफोन पर कई रोमांचक छूट और डील ऑफर कर रही है। खासतौर पर सैमसंग गैलेक्सी M और गैलेक्सी F सीरीज के स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर दे रही है। इच्छुक उपयोगकर्ता गैलेक्सी M35 को 6,000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। वहीं गैलेक्सी F05 की केवल 6499 रुपए में मिलेगा। आइए इस फेस्टिव सेल के बारें में डिटेल से जानते हैं.. 

ये भी पढे़ः- Samsung ने Galaxy M55s 5G को भारत में किया लॉन्च: मिलेंगे दमदार फीचर्स, कीमत इतनी

गैलेक्सी M और F सीरीज के स्मार्टफोन के लिए फेस्टिव डील्स 
सैमसंग मिड-रेंज M सीरीज और गैलेक्सी F सीरीज के स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रही है। ठीक इसी तरह, गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन, जो आमतौर पर 19,999 रुपये की कीमत पर बिकता है लेकिन अब यूजर्स इसे 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह एक किफायती स्मार्टफोन है जिसमें 6.6 इंच का 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा, इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा है। यह सैमसंग Exynos 1380 ऑक्टा कोर चिपसेट से संचालित है।

ये भी पढ़ेः- रेडमी का धाकड़ फोन 26 सितंबर को होगा लॉन्च: फीचर्स की होगी भरमार, कीमत बस इतनी

इसके अलावा, गैलेक्सी M05 है, जो अब 6,499 रुपये में उपलब्ध है, और आमतौर पर, यह 7,999 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में आता है। इच्छुक उपयोगकर्ता सैमसंग गैलेक्सी F05 को भी 6,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी M05 की तुलना में थोड़ा डिज़ाइन और स्पेक्स बदला हुआ है। सभी ग्राहक इस डील का लाभ अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल के दौरान उठा सकेंगे। 

Similar News