Flipkart Sale: डेल Laptop पर भारी छूट, ₹14,000 की सीधी बचत, अभी करें ऑर्डर 

Flipkart Sale: यदि आप लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो DELL Intel Core i3 12th Gen आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस लैपटॉप को आप सीधा 14 हजार रुपए की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-04-14 12:10:00 IST
DELL Intel Core i3 12th Gen लैपटॉप पर फ्लिपकार्ट दे रहा भारी छूट।

Flipkart Sale: अगर आप भी एक लैपटॉप को खरीदने के बारे में सोच रहे है जो अच्छा तथा आपके बजट में हो तो यह समय एकदम बेस्ट है। फ्लिपकार्ट पर चल रही Discount Days Sale में DELL Intel Core i3 12th Gen लैपटॉप को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह लैपटॉप फीचर्स के लिहाज से भी काफी अच्छा है। आइए जानते है इसके फीचर्स, ऑफर और कीमत के बारे में डिटेल से। 

DELL Intel Core i3 12th Gen की कीमत व फीचर्स 
डेल का यह लैपटॉप 12th जनरेशन के इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर और 8GB DDR4 रैम द्वारा ऑपरेटिव है। फ्लिपकार्ट पर यह लैपटॉप 32% के भारी डिस्काउंट के साथ 34,990 रूपए में उपलब्ध है। इस फोन की एमआरपी 49,518 रूपए और ऑफर प्राइस 34,990 रूपए है। इस लैपटॉप को खरीदने पर सीधे 14,528  रूपए तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी दी जा रही हैं। वहीं इसको अगर आप आज ऑर्डर करते है तो यह 21 अप्रैल तक घर पहुंच जाएगा

DELL Intel Core i3 12th Gen लैपटॉप के स्पेसीफिकेशन

  • ब्रांड- डेल 
  • प्रोसेसर- 12th जनरेशन का इंटेल कोर i3-1215U
  • डिस्प्ले- 96.52 cm (38 cm)
  • रैम- 8GB,DDR4
  • स्टोरेज- 512 जीबी एसएसडी
  • कीबोर्ड- स्टैंडर्ड कीबोर्ड
  • वज़न- 1.69 kg

कैसे करें ऑर्डर
डेल के इस लैपटॉप को आप फ्लिकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परचेज कर सकते है। यहां ध्यान रखें कि ये ऑफर कुछ समय के लिए सीमित है इसलिए बिना देर किए जल्द लैपटॉप को ऑर्डर कर लें। क्योंकि ऑफर के खत्म होने के बाद इसकी कीमत बढ़ भी सकती हैं। 

Similar News