बंपर छूट: मात्र ₹899 में खरीदें 50 घंटे की बैटरी वाले शानदार बड्स, Amazon पर मची लूट

Amazon sale: अमेजन पर Boult K10 TWs earbuds भारी छूट के साथ उपलब्ध है। ये बड्स 50 घंटे की बैटरी के साथ अल्ट्रा लो लेंटेसी मोड प्रदान करते है।

Updated On 2024-11-18 17:05:00 IST
अमेजन पर Boult K10 TWs earbuds पर मिल रही भारी छूट।

Amazon sale: क्या आप अपने लिए कोई नए हेडफोन्स लेने का प्लान कर रहे हैं, तो Boult K10 TWs Ear buds पर विचार कर सकते हैं। ये ईयरबड्स अमेजन पर भारी छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। यह बड्स 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते है। जिनमें Low Latency Gaming Mode मिलता है। यहां हम इन बड्स की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें... 

Boult K10 TWs Ear buds: ऑफर प्राइस 
अमेजन पर यह बड्स इस समय 64% छूट के साथ ₹899 की कीमत पर खरीद के उपलब्ध है। जबकि इनका ओरिजनल प्राइस 2,499 रुपए है। यूजर्स इन बड्स को ब्लैक और ब्लू आइस जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही आपको इन बड्स पर 1 साल की वारंटी मिलती है, जिसे आप 312 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।  

ये भी पढ़ेः- Realme GT 7 Pro की भारत में प्री-बुकिंग शुरू: ₹3000 की धांसू छूट के साथ मिल रहा 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस, देखें फीचर्स

Boult K10 TWs Ear buds: फीचर- स्पेक्स 
Boult  के यह ईयरबड्स 50 घंटे का शानदार प्लेटाइम देता है, जिससे आप एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक बिना किसी रुकावट के संगीत सुन सकते हैं। साथ ही यह ट्रैवलिंग और अन्य लंबे समय वाले कार्यों के लिए आदर्श है। इन बड्स में क्लियर कॉल के लिए ज़ेन क्वाड माइक ENC की सुविधा है, जो कॉल के दौरान आपकी आवाज़ बैकग्राउंड नॉइज़ को फ़िल्टर करके क्लीयर कॉल प्रदान करता है। 

इसके अलावा इन बड्स में गेमिंग के लिए लो लेटेंसी गेमिंग मोड की सुविधा मिलती है, जो रियल-टाइम ऑडियो के लिए 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी सुनिश्चित करते हैं। इससे यूजर्स को इमर्सिव गेमिंग एक्पीरियंस को बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा इन बड्स में  शक्तिशाली 10mm ड्राइवर मिलते है, जो  पंची बास और क्रिस्टल-क्लियर साउंड प्रदान करता है, जो संगीत सुनने या पॉडकास्ट सुनने का एक्सपीरियंस बढ़ा देता है। कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिर्फ 10 मिनट के चार्ज पर 120 मिनट तक का प्लेटाइम देता है, जो टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है।

Similar News