Boat के शानदार ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन वाले बड्स लॉन्च: 50 घंटे का प्लेटाइम, IPX4 रेटिंग सपोर्ट; कीमत इतनी 

Boat Airdopes 311 Pro launched: बेट ने अपने लेटेस्ट Boat Airdopes 311 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बड्स टोटल 50 घंटे का प्लेटाइम देते हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-05-27 17:21:00 IST

Boat Airdopes 311 Pro launched: बोट ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट TWS ईयरबड् को लॉन्च कर दिया है। इनका नाम Boat Airdopes 311 Pro है। यह बड्स सी-थ्रू डिजाइन के साथ आते हैं। यह बड्स पावरफुल बैटरी के साथ टोटल 50 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं। चलिए एक-एक करके इन न्यूली लॉन्च बड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं। 

Boat Airdopes 311 Pro की कीमत 
बोट एयरपोड्स 311 प्रो को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनमें लैवेंडर रश, स्पेस ग्रे, डस्क ब्लू और एक्टिव ब्लैक कलर शामिल है। कंपनी ने इन बड्स को 1199 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए इन बड्स पर स्पेशल लॉन्च प्राइस भी ऑफर कर रही हैं। इन ऑफर के तहत आप इन बड्स को केवल 999 रुपए में खरीद सकते हैं। आइए अब बड्स के स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं। 

Boat Airdopes 311 Pro के स्पेसिफिकेशन 
एयरडोप्स 311 प्रो में बड्स को ट्रांसपेरेंट  डिज़ाइन इसके लुक को काफी प्रीमियर और आकर्षक बना देता है। इन बड्स में आपको 10 मिमी के ड्राइवर्स के साथ बोच का सिग्नेचर साउंड मिलेगा। कंपनी ने बड्स में गेमर्स को प्राथमिकता देते हुए इनमें बीस्ट मोड का उपयोग किया है। यह मोड 50ms की अल्ट्रा-लो लेंटेसी के लिए प्रभावी है।

यह बड्स वेक एन पेयर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। यह फीचर इन बड्स को सुपर फास्ट पेयरिंग ऑफर करती हैं। यूजर्स को कनेक्टिवी के लिए इनमें एडवांस ब्लूटूथ 5.3 मिलती हैं, जो आपको क्लीयर कॉलिंग और म्यूजिक सुनिश्चित करता है। 

इन बड्स में ENx टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल माइक्रोफोन फीचर की सुविधा मिलती है। बड्स में आपको टच कंट्रोल भी मिलता है। इससे आप सिंगल टच से गूगल और सीरी को एक्सेस करके वेदर , क्रिकेट और न्यूज से अपेडेटेड रह सकते हैं।   

पावरफुल बैटरी के साथ भूल जाएं चार्जिंग की चिंता 
बैटरी लाइफ की बात करें तो, यह बड्स एक बार फुल चार्ज होने पर चार्जिंग केस के साथ कुल 50 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा हैं कि ASAP चार्जिंग टेक्नोलॉजी इन बड्स को 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट तक का प्लेटाइम दे सकती हैं।  इसके प्रत्येक ईयरबड में 45mAh क्षमता है, जबकि केस में 600mAh की बैटरी है।

Boat Airdopes 311 Pro ईयरबड्स IPX4 के साथ आते हैं। यह रेटिंग इन्हें वॉटर रेसिस्टेंट और स्वेट प्रूफ बनाती हैं। यह बड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। इन्हें Amazon.in, Flipkart और Boat वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।

Similar News