LIC ग्राहकों के लिए खुशखबरी: अब सीधें WhatsApp से भर सकेंगे प्रीमियम पेमेंट, जानें पूरा तरीका!

LIC ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। कंपनी ने एक नई डिजिटल सर्विस WhatsApp Bot शुरू की है। इसके जरिए, अब ग्राहक सीधे व्हाटसऐप से प्रीमियम पेमेंट कर सकेंगे।

Updated On 2025-05-10 13:15:00 IST

LIC WhatsApp Bot : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। कंपनी ने लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के साथ मिलकर एक नई डिजिटल सेवा शुरू की है। इसके जरिए, अब ग्राहक अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम भुगतान सीधे WhatsApp के जरिए कर सकते हैं, वह भी बिना किसी एप या वेबसाइट पर लॉगिन किए। इसके लिए LIC ने एक 'WhatsApp बॉट' नाम की सेवा शुरू की है, जिसके माध्यम से ग्राहक आसानी से अपनी पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और तुरंत ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

यह सेवा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि ग्राहकों को कहीं से भी, कभी भी प्रीमियम भरने की सुविधा देगा। कंपनी ने इस सर्विस को और अधिक आसान बनाने के लिए एक नया डेडिकेटेड नंबर भी जारी किया है, जिसे सिर्फ Hi भेजने पर मिनटों में आप अपनी सभी समस्याओं को हल कर सकेंगे। आइए अब जानें की यह सर्विस कैसे काम करेगी और इसका कैसे यूज करते हैं?

LIC ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा:

LIC ने अपनी इस नई डिजिटल सेवा की जानकारी एक प्रेस रिलीज शेयर करके दी है। उन्होंने कहा- “यह ऑप्शन LIC ग्राहकों को प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए एक और वैकल्पिक सुविधा प्रदान करेगा। रजिस्टर्ड ग्राहक पोर्टल यूजर, व्हाट्सएप नंबर 8976862090 पर संपर्क करके अपनी ड्यू पॉलिसियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सीधे व्हाट्सएप बॉट के भीतर ही UPI/नेट बैंकिंग/कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। प्रीमियम के लिए ड्यू पॉलिसी की पहचान करने से लेकर भुगतान और रसीद बनाने तक पूरी प्रक्रिया व्हाट्सएप बॉट के अंदर ही होती है।”

LIC के CEO एवं प्रबंध निदेशक, सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, “यह सुविधा LIC ग्राहकों के लिए कार्यों की सरलता प्रदान करेगी और कहीं से भी, कभी भी WhatsApp के माध्यम से प्रीमियम भुगतान के लिए एक उपयोगी टूल साबित होगी। यह सुविधा LIC की सेवाओं को अधिक कुशल और उत्पादक बनाएगी।” LIC ग्राहक पोर्टल पर 2.2 करोड़ से अधिक पंजीकृत पॉलिसीधारक हैं, जिनमें से प्रतिदिन 3 लाख से अधिक उपयोगकर्ता विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाते हैं।

LIC WhatsApp सर्विस का उपयोग कैसे करें?

LIC, WhatsApp bot, premium payment, online facility, UPI, netbanking, Siddhartha Mohanty, customer care, digital transformation, insurance technology, एलआईसी, व्हाट्सएप बॉट, प्रीमियम भुगतान, ऑनलाइन सुविधा, यूपीआई, नेटबैंकिंग, सिद्धार्थ मोहंती, ग्राहक सेवा, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, lic whatsapp bot, lic whatsapp bot number, how to avail lic whatsapp services through 8976862090, lic whatsapp bot number 8976862090अगर आप LIC की वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो आप बस WhatsApp नंबर 8976862090 पर "HI" लिखकर भेजें। इसके बाद यूजर को चैटबॉट स्क्रीन पर कुल 15 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनके माध्यम से आप विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए आपको सर्विस के सामने दिया नंबर दर्ज करना होगा। खास बात है कि आप इस सर्विस का इस्तेमाल सप्ताह के 7 दिनों में कभी भी कहीं भी कर सकते हैं।

Similar News