Lava लाया लूट-मार सेल: सिर्फ ₹21 में मिलेंगे TWS ईयरबड्स, नोट कर लें तारीख और समय

Lava की Mega Flash Sale की घोषणा कर दी है, इस सेल में ग्राहकों को Probuds Aria 911 TWS ईयरबड्स सिर्फ ₹21 में मिलेंगे। जानें सेल की तारीख, समय और कैसे उठाएं इस लिमिटेड ऑफर का फायदा।

Updated On 2025-10-17 15:23:00 IST

lava probuds aria 911 mega flash sale

दिग्गज भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava दिवाली पर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार डील लेकर आया है। कंपनी ने अपनी Mega Flash Sale का ऐलान किया है। इस सेल में Probuds Aria 911 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ग्राहकों को सिर्फ ₹21 में मिलेंगे। लेकिन ध्यान रखें, यह ऑफर सीमित यूजर्स के लिए है, जो पहले आओ पहले पाओ के तहत मिलेगा।

ऐसे में यदि आप इस लूट-मार सेल का फायदा उठाना चाहते हैं, तो अब बिना देरी किए यहां जानें इस सेल के शुरू होने की तारीख और समय।

Probuds Aria 911 मेगा फ्लैश सेल कब होगी शुरू?

Probuds ने “Diwali Zero-Risk Muhurat Sale” नाम से एक खास दिवाली कैंपेन का ऐलान किया है, जो इस फेस्टिव सीजन में शॉपर्स को एक अनोखा और रिस्क फ्री एक्सपीरियंस देगा। बता दें, यह सेल 21 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे IST से शुरू होगी। इस दौरान Probuds Aria 911 को एक्सक्लूसिव कीमत Rs. 21 में खरीदा जा सकेगा।

ध्यान दें कि इस फ्लैश सेल में केवल 100 यूनिट उपलब्ध होंगी, जो फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व आधार पर दी जाएंगी। ये ईयरबड्स ऑनलाइन Amazon India और lavamobiles.com पर उपलब्ध होंगे।

सबसे खास बात है कि, कंपनी ने 30-दिन का ट्रायल प्रोग्राम भी पेश किया है, जिसमें खरीदार अपने चुने हुए प्रोडक्ट को रोजाना उपयोग के लिए एक महीने तक ट्राई कर सकते हैं। अगर वे संतुष्ट नहीं हैं, तो वे बिना किसी सवाल के इसे वापस करके पूरा रिफंड पा सकते हैं। यह “मनी बैक चैलेंज” सभी Probuds ऑडियो डिवाइसेज पर लागू होता है, सिवाय वायर्ड ईयरफोन के, और इसे कंपनी द्वारा पूरी तरह से ज़ीरो-रिस्क खरीदारी बताया गया है।

Probuds मेगा दिवाली कॉन्टेस्ट:

Probuds के मेगा दिवाली कॉन्टेस्ट में यूजर्स को मुहूर्त ट्रेडिंग के बैनर की स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर #ReturnWaliDiwali हैशटैग के साथ पोस्ट करना होगा और आधिकारिक अकाउंट @prozone_in को टैग करना होगा। यह कॉन्टेस्ट 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा, और विजेताओं की घोषणा 22 अक्टूबर को की जाएगी।

कंपनी के अनुसार, इस कॉन्टेस्ट में कुल 110 विजेता चुने जाएंगे, जिनमें से 100 प्रतिभागियों को Probuds E1 मिलेगा, जबकि पांच-पांच विजेताओं को Probuds Aria 911 और Probuds Wave 921 ईयरबड्स दिए जाएंगे। अगर आप इस सेल में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो 21 अक्टूबर को सही समय पर Amazon या लावा की वेबसाइट पर तैयार रहें।


Tags:    

Similar News