7 जुलाई को Honor X9c 5G आ रहा भारत: मिलेगा 108MP कैमरा, AI Erase, स्लिम बॉडी; टीजर आया सामने

Honor X9c 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। फोन में शानदार 108MP कैमरा के साथ-साथ AI Erase जैसे कई जबरदस्त टूल्स मिलेंगे।

Updated On 2025-07-02 15:39:00 IST

Honor X9c 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा। 

हॉनर भारतीय बाजार में जुलाई के महीने नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम Honor X9c 5G है, जो अगले हफ्ते बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने हैंडसेट की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है और इसके रंग विकल्पों के साथ-साथ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि हैंडसेट में 108Mp का शानदार कैमरा होगा। साथ ही, फोन में पावर के लिए 6600mAh की बैटरी और 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टफोन भारत में केवल Amazon पर उपलब्ध होगा। Honor X9c 5G को भारत में Honor X9b का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, जिसे नवंबर 2024 में वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था।

Honor X9c 5G भारत में लॉन्च और उपलब्धता
Honor ने प्रेस रिलीज़ के जरिए पुष्टि की है कि Honor X9c 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा। यह फोन 12 जुलाई से Amazon पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Jade Cyan और Titanium Black रंगों में लॉन्च किया जाएगा। प्रेस रिलीज़ में यह भी बताया गया है कि फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

Honor X9c 5G की प्रमुख

खूबियाँ
ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही, भारतीय संस्करण में भी Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 के साथ आएगा, जिसमें Magic Portal नाम की सुविधा दी गई है, जो क्रॉस-ऐप फंक्शनैलिटी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें AI Motion Sensing और AI Erase जैसी AI आधारित टूल्स भी मिलेंगी।

फोटोग्राफी की बात करें तो Honor X9c 5G में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ मिलेगा, जो 3x लॉसलेस ज़ूम, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें 1.5K रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,840Hz PWM डिमिंग रेट मिलेगा। स्क्रीन को TÜV Rheinland द्वारा Flicker-Free और Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी मिला है।

बिल्ड क्वालिटी और बैटरी
Amazon पर मौजूद माइक्रोसाइट के अनुसार, Honor X9c 5G को SGS ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन और IP65M रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और 360-डिग्री वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। यह स्मार्टफोन 7.98mm पतला और 189 ग्राम वजनी होगा। इसमें 6600mAh की सिलिकन-कार्बन बैटरी होगी जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News