Rs 10,000 से कम में सस्ता 5G स्मार्टफोन: 50MP AI कैमरा, LED लाइट्स के साथ 11 सितंबर को होगा लॉन्च

HMD Vibe 5G फोन कल यानी 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन में शानदार 50MP AI कैमरा, LED लाइट्स के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी।

Updated On 2025-09-10 11:58:00 IST

HMD Vibe 5G Launched in India Tomorrow under 10,000 rs 

HMD एक बार फिर बजट सेगमेंट में धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा कि है वह HMD Vibe 5G फोन को इसी हफ्ते लॉन्च करने जा रहा है। यह एक एंट्री लेवल हैंडसेट होगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम हो सकती है। फोन में स्टाइलिश और शानदार डिजाइन मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, 50MP AI कैमरा होगा। आइए जानें इसके फीचर्स और सभी डिटेल्स।

HMD Vibe 5G कब होगा लॉन्च?

कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर कर HMD Vibe 5G की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। कंपनी इस फोन को कल यानी 11 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। इसके साथ कंपनी ने फोन को प्रमोशनल टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फोन के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है। इस टीजर वीडियो में दिखीं झलक से पता चलता है कि यह डिवाइस अपने पिछले मॉडल HMD Vibe जैसा ही दिखता है।

HMD Vibe 5G के फीचर्स

बता दें, कंपनी ने पहले HMD Vibe को Snapdragon 680 के साथ लॉन्च किया था, जो केवल 4G नेटवर्किंग सपोर्ट करता है। इसलिए नया मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ एक अपग्रेडेड वर्जन होगा। जबकि कंपनी ने अभी तक इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है, हम मान सकते हैं कि प्रोसेसर में भी सुधार होगा। इसके अलावा, वीडियो टीजर में HMD Vibe 5G के पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिखाया गया है, जिसमें 50MP AI कैमरा होगा।

गौर करने वाली बात है कि फोन का कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश के साथ दो रोशनी वाली लाइन्स भी हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि ये केवल डिजाइन के लिए हैं या कुछ LED लाइट्स हैं, जैसे Nothing के Glyph इंटरफेस में होते हैं। अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, यह डिवाइस HMD इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्टेड है। वीडियो में कीमत को लेकर संकेत दिया गया है कि यह मॉडल Rs 10,000 के नीचे लॉन्च होगा, लेकिन असली कीमत दो दिन बाद पता चलेगी।

Tags:    

Similar News