HMD Pulse 2 Pro: 50MP सेल्फी कैमरा, 8GB रैम, 20W चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत

HMD Pulse 2 Pro जल्द ही लॉन्च हो सकता है। डिवाइस में 50MP सेल्फी कैमरा, 8GB रैम, 20W चार्जिंग के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Updated On 2025-10-08 09:55:00 IST

HMD Pulse 2 Pro

HMD Pulse 2 Pro: HMD Pulse 2 Pro जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह हैंडसेट IFA Berlin 2025 इवेंट में सबसे पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही HMD Pulse 2 Pro के मुख्य फीचर्स औऱ स्पेफिकेशन ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। इसके मुताबिक, डिवाइस में शानदार 50MP सेल्फी कैमरा के दिया जा सकता है। वहीं, इसमें 6.7-इंच की ब्राइट डिस्प्ले मिलेगी। यह Unisoc T615 चिपसेट से लैस होगा जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी। आइए अब इसके फीचर्स और अन्य फीचर्स जानें।

HMD Pulse 2 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (संभावित)

टिप्स्टर @smashx_60 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें अपकमिंग फोन HMD Pulse 2 Pro का डिजाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन दिखाए गए हैं। शेयर की गई इमेज में यह फोन पर्पल कलर में नजर आता है, जिसमें हल्के घुमावदार कोने हैं और कैमरा मॉड्यूल ऊपर की तरफ फैला हुआ है, जो कि iPhone 17 सीरीज के 'कैमरा प्लेटो' डिजाइन जैसा दिखाई देता है। फोन में प्लास्टिक फ्रेम होने और रिपेयर करने योग्य डिज़ाइन मिलने की बात कही गई है।

संभावना है कि यह डिवाइस ग्लेशियर ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और ट्वाइलाइट पर्पल कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का IPS डिस्प्ले फुल-HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होने की उम्मीद है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, HMD Pulse 2 Pro में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। यह Unisoc T615 चिपसेट पर चल सकता है। HMD द्वारा इस डिवाइस को 6GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज विकल्पों में पेश किए जाने की उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि HMD Pulse 2 Pro, धूल और छींटों से बचाव के लिए Android 15 और IP54 रेटिंग के साथ आएगा। इसमें डुअल स्पीकर, NFC कनेक्टिविटी और दो माइक्रोफ़ोन हो सकते हैं। इसमें एक कस्टम बटन भी होने की बात कही जा रही है। Pulse 2 Pro में 20W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी भी होने की संभावना है।

HMD Pulse 2 Pro को पहले एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया था, जहाँ इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CHF 169 (लगभग 18,000 रुपये) रखी गई थी। यह इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए HMD Pulse Pro के अपग्रेड के रूप में लॉन्च हो सकता है।

Tags:    

Similar News