Father's Day 2025: हेल्थ फिटनेस वॉच से लेकर स्मार्टफोन तक...फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट करें ये टॉप 5 गैजेट्स
15 जून, रविवार को देशभर में Father's Day मनाया जाएगा। ऐसे में हम यहां पापा के लिए कुछ खास और उपयोगी गैजेट्स की लिस्ट लेकर आएं ,जो गिफ्ट के लिए बढ़िया ऑप्शन है। आइए देखे...
fathers day 2025 gift gadgets ideas
Father's Day 2025: 15 जून, रविवार को देशभर में Father's Day मनाया जाएगा। यह दिन हर उस पिता को समर्पित होता है जो अपने बच्चों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पापा को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं, तो इस बार क्यों न उन्हें ऐसा गिफ्ट दिया जाए जो न सिर्फ उनके काम आए, बल्कि उनकी सेहत और स्टाइल का भी ख्याल रखे?
आज की टेक-सेवी दुनिया में गैजेट्स सिर्फ युवाओं के लिए नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी हो गए हैं। खासकर ऐसे डिवाइसेज़ जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान और बेहतर बना सकें। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 5 स्मार्ट गैजेट्स की एक खास लिस्ट, जिसमें हेल्थ फिटनेस वॉच से लेकर लेटेस्ट स्मार्टफोन तक शामिल हैं। ये गिफ्ट्स न सिर्फ पापा को खुश करेंगे, बल्कि उन्हें यह भी महसूस कराएंगे कि आप उनके हर पल की केयर करते हैं।
Fastrack Limitless Glide X 1.83" Smart Watch
यह स्मार्टवॉच अमेजन पर 1,499 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड्, SpO2, Heart Rate और Sleep Tracking जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। खास बात है कि यह 5 दिन तक की बैटरी लाइफ देने की क्षमता रखती है, जिससे आपको बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं रहेगी।
Lava Bold N1 Pro
पापा को गिफ्ट करने के लिए Lava Bold N1 Pro फोन एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस फोन के जरिए आप अपने पापा के साथ हमेशा कनेक्ट रहेंगे। अमेजन से आप इसे अभी मात्र 6,799 रु में खरीद सकते हैं। फोन पर 100 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसमें 50MP AI कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं।
boAt Rockerz 255 Pro in Ear Bluetooth Neckband
बोट की यह नेकबैंड 1,399 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसमें 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। नेकबैंड में 1 साल की वारंटी मिलती है।
Philips Portable Radio RL118/94
यदि आपके पापा को गाने सुनने का शौक है, तो आप उन्हें यह पोर्टेबल रेडियो गिफ्ट कर सकते हैं। अमेजन पर अभी यह ₹1,619 में मिल रहा है। इसमें FM रेडियों , RMS Sound Output, Telescopic Antenna, Manual Tuning और रिचार्जेबल बैटरी जैसी सुविधाएं मिलती है।
Caresmith Revive Scalp Massager
यह हेड मसाजर अमेजन पर 1,139 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 96 सिलिकॉन नीडिंग पॉइंट्स है, जिससे सिर और पूरे शरीर को मसाज किया जा सकता है। यह मसाजर आपके पापा के लिए बढ़िया गिफ्ट साबित हो सकता है।