55 इंच के बड़े TV लाया देसी ब्रांड: 48W साउंड, Dolby Audio, और वॉयस कंट्रोल, कीमत ₹23,990 से शुरू
Elista ने नई QLED Google TV की रेंज पेश की है। यह टीवी 54 इंच की बड़ी स्क्रीन, Dolby Audio और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। जानिए कीमत और पूरी डिटेल।
Elista QLED Google TV
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Elista ने अपनी नई स्मार्ट टीवी की रेंज पेश की है। इसका नाम QLED Google TV है। ये टीवी तीन स्क्रीन साइज 32-इंच, 43-इंच और 55-इंच तक की बड़ी डिस्प्ले के साथ आते हैं। खास बात है कि इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹23,990 रखी गई है। इन टीवी की सबसे बड़ी खासियत इनका QLED पैनल है, जो सामान्य LED डिस्प्ले की तुलना में बेहतर कलर एक्युरेसी, कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस प्रदान करता है। जहां 55 इंच वाला मॉडल 4K UHD रेजोल्यूशन और HDR10 को सपोर्ट करता है, वहीं 43 इंच और 32 इंच वेरिएंट में Full HD रेजोल्यूशन मिलता है।
Elista QLED Google TV के फीचर्स
Elista QLED Google TV कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है जो इसे अपनी कीमत में एक दमदार विकल्प बनाते हैं। इसकी सबसे खास बात है इसका QLED पैनल, जो बेहतर रंग, तेज कॉन्ट्रास्ट और अधिक ब्राइटनेस देता है, जिससे देखने का अनुभव और भी ज़्यादा रिच हो जाता है। 55 इंच मॉडल में 4K UHD रेजोल्यूशन और HDR10 सपोर्ट मिलता है, जबकि 43 इंच और 32 इंच वेरिएंट Full HD रेजोल्यूशन के साथ आते हैं। ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कुछ वेरिएंट्स में 48W इन-बिल्ट साउंडबार और Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो ये टीवी स्लिम और बेज़ल-लेस लुक में आते हैं, जिन्हें ब्रांड ने “प्रीमियम मटेरियल्स” से बनाया है।ये टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर चलते हैं, जो Netflix, Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar और SonyLIV जैसे ऐप्स का कंटेंट एक ही इंटरफेस पर उपलब्ध कराता है। साथ ही, इनमें Google Assistant और Chromecast बिल्ट-इन हैं, जिससे यूज़र्स वॉयस कमांड के ज़रिए कंट्रोल कर सकते हैं, स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को जोड़ सकते हैं और मोबाइल या टैबलेट से स्क्रीन कास्टिंग कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) और 2 HDMI पोर्ट दिए गए हैं, जिससे स्मूथ स्ट्रीमिंग और बाहरी डिवाइसेज़ को कनेक्ट करना आसान हो जाता है।