कंफर्म!: Vivo X300 और X300 Pro भारत में 2 दिसंबर को होंगे लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा, धांसू प्रोसेसर, वॉटरप्रूफ बॉडी

Vivo X300 और X300 Pro भारत में 2 दिसंबर को होने के जा रहे हैं। फोन में शानदार 200MP कैमरा, धांसू प्रोसेसर, के साथ वॉटरप्रूफ बॉडी मिलेगी। जानिए इसकी कीमत और फीचर्स।

Updated On 2025-11-15 13:38:00 IST

Vivo X300 and X300 Pro india Launch date

वीवो भारतीय मार्केट में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है उसके फ्लैगशिप हैंडसेट Vivo X300 और Vivo X300 Pro को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही कई लीक्स के जरिए फोन के फीचर्स-स्पेसिफिकेशन और कीमत से पर्दा उठ गया है। इसके अनुसार, यह फोन शानदार 200MP कैमरा, और 6,040mAh की बैटरी दमदार बैटरी से लैस होंगे। दोनों डिवाइस Android 16 के साथ Origin OS 6 पर रन करेंगे। आइए अब इनकी कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।

Vivo X300 और X300 Pro: कब होंगे लॉन्च?

वीवो इंडिया की ऑफिशियल साइट पर फोन का लैंडिंग पेज लाइव है। जहां इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म की गई हैं। इसके मुताबिक, Vivo X300 और X300 Pro भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही कंपनी ने फोन के कैमरा और प्रोसेसर जैसे मुख्य फीचर्स को भी टीज किया है। जिसे देखकर साफ समझ आता है कि कंपनी इस बार दोनों फोन को दमदार कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के साथ लेकर आएगी।


Vivo X300 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Vivo X300 में 6.31 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आता है।

X300 और X300 Pro दोनों ही मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 प्रोसेसर और Arm Mali-G1 Ultra MC12 GPU द्वारा संचालित हैं। X300 में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज सपोर्ट है। दोनों डिवाइस Android 16 के साथ Origin OS 6 पर चलते हैं। यह पहली बार है जब कोई Vivo डिवाइस Origin OS पर चलेगा, जो FuntouchOS की जगह लेगा।

कैमरे की बात करें तो, X300 में OIS के साथ 200MP का Samsung HPB प्राइमरी शूटर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और OIS के साथ 50MP का Sony LYT602 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। डिवाइस के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का शूटर है। वहीं, वीवो X300 में पावर के लिए 6,040mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X300 Pro के स्पेसिफिकेशन

Vivo X300 Pro में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। X300 और X300 Pro IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि ये 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी में डूबे रहने में सक्षम हैं।

कैमरे की बात करें तो, X300 Pro में 50MP का Sony LYT828 प्राइमरी शूटर, 20MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 200MP का Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस है। डिवाइस के फ्रंट में 50MP का शूटर है, जो कि वैनिला वेरिएंट जैसा ही है। X300 Pro में 6,510mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X300 सीरीज की कीमत

वीवो Vivo X300 और X300 Pro फोन को पहले चीन और ग्लोबली मार्केट में पहले ही पेश कर चुका है। चीन में Vivo X300 की शुरुआती कीमत 4,399 युआन (करीब ₹55,000) है और यह 5,799 युआन (करीब ₹72,000) तक जाती है। वहीं, X300 Pro की शुरुआती कीमत 5,299 युआन (करीब ₹66,000) है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6,699 युआन (₹83,475) तक जाती है। ध्यान दें कि यह X300 सीरीज़ की चीनी कीमत है और भारत में इसकी कीमत इससे ज़्यादा होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News