Bestseller SmartPhone 2025: Vivo Y29 की इंडिया में जबरदस्त बिक्री, iPhone और Samsung भी रह गए पीछे
2025 की पहली तिमाही में भारत में Vivo Y29 ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बजट सेगमेंट में धमाल मचाते हुए इसने iPhone और Samsung जैसे दिग्गज ब्रांड्स को भी पीछे छोड़ दिया।
Vivo Y29 is top selling phone in india
Bestseller SmartPhone 2025: 2025 की पहली तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में Vivo एक नया चैंपियन बनकर उभरा है। जहां दुनिया में Apple का iPhone 16 छाया हुआ है, वहीं भारत में सिर्फ 13,999 रुपए में मिलने वाला Vivo Y29 ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से सबको पीछे छोड़ दिया। काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टॉप 10 स्मार्टफोन में Vivo के तीन मॉडल शामिल हैं, जो इस कंपनी की भारतीय बाजार में बढ़ती पकड़ को दर्शाता है। वहीं, apple के सबसे लेटेस्ट और पॉपुलर स्मार्टफोन iPhone 16 ने 5वां स्थान हासिल किया।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट
काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, साल 2025 की पहली तिमाही में चीनी कंपनी वीवो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त पकड़ बनाई है। हालांकि, ग्लोबली मार्केट में वीवो टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सका, लेकिन भारत में बजट सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस वाले Vivo Y29 फोन को उताकर को कंपनी ने नंबर-1 पॉजिशन के साथ बादशाहत हासिल कर लीं। इसके साथ ही भारत की टॉप 10 बेस्टसेलर स्मार्टफोन में वीवो के 3 फोन शामिल है।
iphone 16 का दबदबा कायम
एप्पल के आईफोन की कीमतें महंगी होने के बावजूद भी भारतीय बाजार में इनका गजब का क्रेज है। भारत 2025 की पहली तिमाही में iphone 16 को भारत में पांचवे नंबर सबसे अधिक पसंद किया गया और खरीदा गया। इसके साथ ही, आईफोन का पिछला मॉडल iphone 15 भी आठवें स्थान पर है। इसके अलावा, vivo के तीन फोन समेत ओपो, श्याओमी और रियलमी के 7 फोन टॉप- 10 की लिस्ट में रहे है।