Apple दिवाली सेल 2025: iPhone 17, MacBooks, Apple Watch समेत इन प्रोडक्ट पर मिल रही हजारों की छूट

Apple दिवाली सेल 2025 का ऐलान हो चुका है। सेल में iPhone 17, MacBook, Apple Watch और iPad भारी-भरकम छूट के साथ मिल रहे हैं। यहां देखें डील्स और ऑफर्स।

Updated On 2025-09-30 11:50:00 IST

Apple Diwali Sale 2025

Apple Diwali Sale 2025: दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही Apple ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स की घोषणा कर दी है। iPhone 17 सीरीज से लेकर MacBook Air और Pro, Apple Watch, iPad और AirPods तक कंपनी ग्राहकों को हजारों रुपये की छूट दे रही है।

Apple की वेबसाइट पर ये ऑफर्स बैंक कैशबैक के रूप में मिल रहे हैं, जबकि Vijay Sales और Croma जैसे रिटेलर्स कुछ मॉडल्स पर सीधे फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं। अगर आप दिवाली से पहले नया Apple डिवाइस लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आइए जानते हैं किस प्रोडक्ट पर कितना फायदा मिल रहा है और कहां से खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद।

MacBook पर ऑफर्स
Apple की वेबसाइट के मुताबिक, MacBook Air M4 मॉडल पर ₹10,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। इस लैपटॉप की भारत में लॉन्च कीमत ₹99,900 है। ऐसे में ग्राहक इसे ₹89,900 की इफेक्टिव कीमत पर खरीद सकते हैं (13-इंच मॉडल)। यह ऑफर ICICI, Axis और American Express बैंक कार्ड्स पर वैध है और कैशबैक ऑटोमैटिकली चेकआउट पेज पर दिखाई देगा।

अन्य MacBook मॉडल्स पर भी यही ऑफर लागू है:

  • MacBook Pro 14-इंच (M4 चिप): लॉन्च कीमत ₹1,69,900 → ऑफर के बाद ₹1,59,900
  • MacBook Pro 16-इंच (M4 Pro चिप): लॉन्च कीमत ₹2,49,900 → ऑफर के बाद ₹2,39,900

Vijay Sales पर बेहतर डील्स
MacBooks पर Vijay Sales बेहतर छूट दे रहा है। उदाहरण के लिए: MacBook Air M4 (16GB + 256GB) Vijay Sales पर फ्लैट ₹10,000 की छूट के बाद ₹89,990 की कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा, SBI और ICICI बैंक कार्ड्स पर ₹10,000 की अतिरिक्त छूट मिल जाती है। इसका मतलब है आप इस छूट के बाद इसे सिर्फ ₹79,990 की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह डील शानदार है और Apple वेबसाइट की तुलना में ₹10,000 अधिक की बचत देती है। हालांकि, MacBook Pro मॉडल्स पर यह अतिरिक्त ऑफर नहीं है।

iPhone 17 सीरीज पर ऑफर

Apple.in पर iPhone 17 सीरीज पर ₹5,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। लेटेस्ट आईफोन 17 को भारत में ₹82,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अब ऑफर के बाद इसे केवल ₹77,900 की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

लेकिन, Croma और Vijay Sales पर ICICI और SBI बैंक कार्ड्स के जरिए ₹6,000 तक की छूट मिल रही है, जो कि Apple की वेबसाइट से बेहतर है। सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स जरूर चेक करें।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus:

Apple की वेबसाइट पर iPhone 16 और iPhone 16 Plus की खरीदारी पर ग्राहकों को ₹4,000 तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। हालांकि अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इससे बेहतर ऑफर्स उपलब्ध हैं।

Apple Watch और AirPods पर ऑफर

  • Apple Watch Series 11: ₹4,000 का बैंक ऑफर
  • Apple Watch SE 3: ₹2,000 का बैंक ऑफर
  • AirPods Pro 3 और AirPods 4: ₹1,000 का इंस्टेंट कैशबैक

iPad पर ऑफर

  • iPad Air (11-इंच और 13-इंच): ₹4,000 की छूट
  • iPad और iPad mini: ₹3,000 की छूट

Tags:    

Similar News