मिशन 2027: यूपी में योगी की 'हैट्रिक' के लिए संघ-संगठन ने कसी कमर; मंथन से तैयार हुआ नया मास्टर प्लान

इस रणनीति में '80 बनाम 20' का नैरेटिव, मुद्दा प्रमुख रहेगा। संगठन और सरकार में समन्वय मजबूत किया गया है, और हारी हुई 158 सीटों पर विशेष केंद्रित करते हुए, जमीन पर काम शुरू कर दिया गया है।

Updated On 2025-12-02 11:22:00 IST

बीजेपी ने 2022 में 158 हारी हुई सीटों पर जीत के लिए विशेष रणनीति बनाई है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है, जिसका पूरा खाका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समन्वय से तैयार किया जा रहा है।

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर सरकार, संगठन और संघ के शीर्ष नेतृत्व के बीच हुई गहन समन्वय बैठक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मिशन 2027 को लेकर रणनीति अंतिम चरण में है।

इस मास्टर प्लान का मुख्य फोकस जमीन पर योगी सरकार के कामकाज को पहुंचाना, हारी हुई सीटों को जीत में बदलना और '80 बनाम 20' के नैरेटिव को और मजबूत करना है।

पार्टी का लक्ष्य है कि अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत से वापसी कर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनावी 'हैट्रिक' पूरी की जाए।

शीर्ष नेतृत्व में गहन मंथन और समन्वय की रणनीति

2027 चुनावों को फतह करने के लिए संघ, संगठन और सरकार के बीच तालमेल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्च-स्तरीय बैठक में प्रशासनिक, राजनीतिक और संगठनात्मक ढांचे की व्यापक समीक्षा की गई।

इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पार्टी का जमीनी कैडर और सरकार की नीतियां एक ही दिशा में काम करें। संगठन ने विधानसभा स्तर पर 10-10 किलोमीटर की पदयात्राएं निकालने का निर्णय लिया है।

इन यात्राओं के माध्यम से लोगों को योगी सरकार के काम जैसे महिला सुरक्षा, रोजगार सृजन और अपराध नियंत्रण की जानकारी दी जाएगी। संघ सुनिश्चित कर रहा है कि यह योजना केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि हर कार्यकर्ता तक पहुंचे।

हिंदुत्व की मजबूत दीवार और '80 बनाम 20' का नैरेटिव

बीजेपी की चुनावी रणनीति के केंद्र में सीएम योगी आदित्यनाथ का 80 बनाम 20 का नारा प्रमुखता से शामिल है, जिसे बहुसंख्यक समाज को एकजुट करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

2027 तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का मुद्दा और प्रयागराज में हुए महाकुंभ भी चुनावी चर्चा का केंद्र रहेगा। संघ का मास्टर प्लान धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने और हिंदुत्व के एजेंडे को मजबूत करने पर केंद्रित है, जैसा कि विशाल हिंदू सम्मेलन की योजना से भी स्पष्ट होता है।

बीजेपी विपक्षी दलों की जातिगत राजनीति के सामने हिंदुत्व की एक मजबूत दीवार खड़ी करने की तैयारी में है, जिसमें राम मंदिर के बाद काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

हारी हुई 158 सीटों पर विशेष ध्यान और कार्यकर्ता तैनाती

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से उन 158 हारी हुई सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है, जिन्हें पहले चुनौतीपूर्ण माना जाता था।

पार्टी ने इन सभी सीटों पर 'दक्ष कार्यकर्ता' की टीम तैनात करने का फैसला किया है, जिनकी मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर से होगी। साथ ही, हारी हुई सीटों पर मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी सघन दौरे आयोजित किए जाएंगे।

ऐसी सीटें, जहा अल्पसंख्यक वोट निर्णायक स्थिति में हैं, वहा अल्पसंख्यक मोर्चे की टीम को विशेष रूप से सक्रिय किया जाएगा। इस माइक्रो-मैनेजमेंट के जरिए बीजेपी का लक्ष्य है कि वह 2027 में अपने पिछले रिकॉर्ड से भी ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करे।


Tags:    

Similar News