लखनऊ: स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म: ड्राइवर गिरफ्तार, मैनेजर पर FIR

लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित किडजी स्कूल की वैन में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ है। पुलिस ने वैन ड्राइवर को अरेस्ट कर मैनेजर के खिलाफ FIR की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Updated On 2025-07-19 15:22:00 IST

पिता ने बेटी पर किया एसिड अटैक।

Lucknow Crime News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल वैन के ड्राइवर ने 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है। इंदिरा नगर इलाके में यह घटना 14 जुलाई को हुई थी। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से तुरंत शिकायत की, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा, 17 जुलाई को उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

लखनऊ पुलिस ने आरोपी वैन चालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन न कराने और मामले में लापरवाही बरतने पर किड्जी स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। फिलहाल, मामले में जांच जारी है।

मां बोलीं- बच्ची का प्राइवेट पार्ट जख्मी था

  • पुलिस के मुताबिक, बच्ची लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-10 स्थित किड्जी स्कूल में पढ़ती है। मां ने पुलिस को बताया कि बेटी स्कूल की वैन से प्रतिदिन आती जाती थी। 14 जुलाई को वह स्कूल से रोते हुए घर पहुंची। वह काफी उदास और परेशान थी। कुछ बात भी नहीं रही थी।
  • काफी देर तक पूछने के बाद प्राइवेट पार्ट की ओर इशारा करते हुए कहा, दर्द हो रहा है। मैंने जब अंदर ले जाकर देखा तो उसका प्राइवेट पार्ट जख्मी था। तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गई और ट्रीटमेंट कराया।

शिकायत करने पर हत्या की धमकी

बेटी ने जब मां को बताया कि स्कूल वैन के ड्राइवर ने गंदी हरकत की है तो वह परेशान हो गईं। शिकायत लेकर स्कूल गई तो वहां वैन ड्राइवर आरिफ भी मिल गया और धमकाने लगा। कहने लगा शिकायत करोगी तो तुम्हे और तुम्मारी बच्ची को जान से मार दूंगा।

स्कूल प्रबंधन ने नहीं की कार्रवाई

पीड़ित परिवार के मुताबिक, उन्होंने स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार को घटना की पूरी जानकारी दी। लेकिन ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। वह बार-बार मामले को दबाने का प्रयास करते रहे।

ड्रावइर को भेजा जेल, प्रबंधक पर FIR

पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आरिफ (25) को कल्याण अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी इंदिरानगर में ही रहता है। उसके खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

वैन में नहीं थी महिला अटेंडेंट

DCP शशांक सिंह ने बताया कि वैन में महिला अटेंडेंट न रखने और ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन न कराने को लेकर स्कूल प्रबंध संदीप कुमार के खिलाफ भी एफआईआर की गई है। स्कूल के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।  

Tags:    

Similar News