'जाम लगेगा न कर्फ्यू': बरेली हिंसा पर CM योगी का सख्त संदेश; कहा-मौलाना भूल गया था UP में किसका शासन?

बरेली हिंसा पर सीएम योगी का स्पष्ट संदेश। लखनऊ में कहा, उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज ही चलेगा, न कि माफियाराज। सख्त कार्रवाई के निर्देश। पढ़ें पूरी खबर।

Updated On 2025-09-27 16:56:00 IST

लखनऊ: ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047’ कार्यक्रम को संबोधित करते CM योगी। 

CM Yogi on Bareilly violence: उत्तर प्रदेश की राधाजनी लखनऊ में शनिवार (27 सितंबर) को ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047’ कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के अब तक के विकास कार्यों के साथ भविष्य का रोडमैप भी जनता के सामने रखा। बरेली हिंसा पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसका शासन है।

सीएम ने कहा, एक मौलाना धमकी देता था कि शहर जाम कर देंगे। हमने साफ कह दिया है कि न जाम होगा और न कर्फ्यू लगेगा। अब सबक ऐसा मिलेगा कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज चलेगा, न कि माफियाओं का।

6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, माफिया के खिलाफ कार्रवाई, और आर्थिक प्रगति जैसे विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 2047 तक उत्तर प्रदेश को 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना हमारा लक्ष्य है।

इंफ्रास्ट्रक्चर में उत्तर प्रदेश सबसे आगे

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में देश के 55% एक्सप्रेसवे हैं। 16 एयरपोर्ट वर्तमान में संचालित हैं। सबसे ज्यादा शहरों में मेट्रो सेवा चल रही हैं। अगले महीने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश को समर्पित किया जाएगा।

पहले माफिया, अब मेडिकल कॉलेज

सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारें वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया की नीति चलाती थीं, हम वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज और वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट लेकर आए हैं। सीएम ने बताया कि अब तक 15 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुका है और नवंबर 2025 में 5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश आ रहा है।

क्या है बरेली हिंसा? 
बरेली की अल हजरत दरगाह के आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर उतरे थे। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन हिंसक टकराव में बदल गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें नियंत्रित किया। 

मौलाना तौकीर रज़ा समेत 40 गिरफ्तार

बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब 2000 उपद्रवियों को इसमें आरोपी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News