प्रयागराज मर्डर: गला रेतकर हुई किशोरी की हत्या, क्या 'तंत्र-मंत्र' से जुड़े हैं इस जघन्य वारदात के तार?

प्रयागराज के घूरपुर में कार्तिक पूर्णिमा के पास 15 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। शौच के लिए गई लड़की का शव झाड़ियों में मिला।

Updated On 2025-11-07 13:14:00 IST

प्रयागराज पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुनानगर क्षेत्र में गुरुवार, की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में 15 वर्षीय किशोरी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया गया है कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे किशोरी अकेले शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। कुछ घंटों बाद, एक निर्माणाधीन मकान के पास उसका रक्तरंजित शव झाड़ियों में मिला।

किशोरी के पिता रमेश सोनकर, जो खेती का काम करते हैं, ने जब अपनी बेटी की निर्मम हत्या देखी तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में दहशत फैल गई।

हत्या के पीछे 'बलि' की आशंका और ग्रामीणों में भय

यह घटना चूंकि कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र और तंत्र-मंत्र से जुड़े माने जाने वाले समय के आसपास हुई है, इसलिए पूरे गांव में 'नरबलि' या काला जादू के तहत हत्या किए जाने की आशंका से गहरा भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा तेजी से फैल रही है कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है और गले को धारदार हथियार से रेता गया है, जो किसी सामान्य रंजिश के बजाय तांत्रिक क्रिया का संकेत हो सकता है।

हालांकि, मृतक के पिता ने अभी तक किसी से व्यक्तिगत रंजिश होने की बात से इनकार किया है। गांव में पूर्व में भी अंधविश्वास और जादू-टोना से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसने इस 'बलि' की आशंका को और मजबूत कर दिया है।

पुलिस टीम मौके पर, हत्या के कारण की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसीपी और इंस्पेक्टर सहित महिला पुलिस कर्मियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह एक जघन्य हत्या है, लेकिन अभी तक हत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद जानने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं, जो जल्द ही घटना का खुलासा करेंगी।

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

पूर्वांचल में अंधविश्वास से जुड़ी घटनाओं का इतिहास

पूर्वांचल में व्याप्त अंधविश्वास की भयावह सच्चाई को सामने लाती है। प्रयागराज और आसपास के जिलों में पहले भी ऐसी खौफनाक वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें तांत्रिक के बहकावे में आकर परिवार के सदस्यों या मासूम बच्चों की बलि दी गई है। कुछ महीने पहले भी, प्रयागराज में एक पोते की नृशंस हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में दादा द्वारा किए जाने का मामला सामने आया था।

पुलिस के सामने इस बार चुनौती केवल हत्यारे को पकड़ने की नहीं है, बल्कि यह पता लगाने की भी है कि क्या इस जघन्य कृत्य के पीछे कोई तांत्रिक या काला जादू का गिरोह सक्रिय है। पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।


Tags:    

Similar News