हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: जन्माष्टमी शोभायात्रा में हाईटेंशन लाइन से टकराया रथ, करेंट लगने से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल

हैदराबाद के गोकुलनगर (रामंतपुर) में जन्माष्टमी शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा। रथ हाई-टेंशन बिजली तारों की चपेट में आने से 5 की मौत और 4 घायल। प्रशासन ने जांच शुरू की, नेताओं ने जताया शोक।

Updated On 2025-08-18 10:20:00 IST

Hyderabad Janmashtami chariot current

Hyderabad Janmashtami chariot current: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार (17 अगस्त 2025) देर रात जन्माष्टमी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भगवान कृष्ण की मूर्ति से सजे रथ हाई-टेंशन लाइन की तारों की चपेट में आ गया, जिस कारण करेंट लगने से रथ खींच रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल हो गए।

हैदराबाद में रामंतपुर इलाके के गोकुलनगर में आधी रात को हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कृष्ण यादव (21), सुरेश यादव (34), श्रीकांत रेड्डी (35), रुद्र विकास (39) और राजेंद्र रेड्डी (45) के रूप में की है। सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल भिजवाए गए। घायलों का भी इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

हादसा कैसे हुआ?

पुलिस ने बताया कि भगवान कृष्ण की शोभायात्रा के दौरान एक वाहन रथ को खींच रहा था। तभी अचानक वाहन खराब हो गया और रथ सड़क किनारे रुक गया। जिसके बाद कुछ युवा हाथ से रथ को खींचने लगे। इस बीच रथ ऊपर से गुजरी हाई-टेंशन लाइन से टकरा गया।

करंट की चपेट में आए थे 9 लोग

हैदराबाद की इस घटना में नौ लोग करंट की चपेट में आए। इनमें से 5 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए। उप्पल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सटीक वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

परिवहन मंत्री ने जताई संवेदना

  • तेलंगाना के परिवहन मंत्री पूनम प्रभाकर और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का भरोसा दिया।
  • परिवहन मंत्री ने कहा, लगातार बारिश के कारण बिजली के तार ढीले या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसलिए आयोजकों को जुलूस के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए।

सुरक्षा मानकों का रखें विशेष ध्यान

 जन्माष्टमी उत्सव की खुशियाँ हैदराबाद में इस भीषण हादसे के चलते मातम में बदल गईं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक जुलूसों और रथ यात्राओं के दौरान बिजली के तारों और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। ताकि, भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।

Tags:    

Similar News