Summer Holidays 2025: राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 45 दिन की छुट्टी, जानें वजह

Summer Holidays 2025: शिविरा पंचांग के अनुसार इस शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे जो कि 45 दिन तक चलेंगे।

Updated On 2025-05-16 19:44:00 IST

राजस्थान के स्कूलों में छुट्टी।

Summer Holidays 2025: राजस्थान के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन शुक्रवार, 16 मई को किया गया। जिसमें आगामी अवकाशों को लेकर भी चर्चा की गई। शिविरा पंचांग के अनुसार इस शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे जो कि 45 दिन तक चलेंगे। इस संबंध में बच्चों को जानकारी दे दी गई है।

बता दें, मेगा पीटीएम के दौरान विद्यार्थियों की स्थानीय कक्षाओं के सालाना परीक्षा परिणाम जारी किए गए। सरकारी स्कूलों के परिणाम जारी करने के पहले शाला दर्पण पोर्टल पर प्राप्तांक अपलोड किए गए। इसके बाद पोर्टल का मॉड्यूल लॉक कर दिया गया। इसके साथ ही बच्चों की कमजोर दक्षताओं के विषय पर भी संवाद किया गया।

जुलाई से स्कूल फिर से शुरू होंगे
प्राइवेट स्कूलों को एक्सल शीट में परिणाम की तीन प्रतियां तैयार करनी होंगी। इनमें से दो प्रतियां नोडल विद्यालय में जमा कराई जाएंगी, जबकि तीसरी प्रति नोडल अधिकारी के अनुमोदन के बाद स्कूल को दी जाएगी। छुट्टियों के बाद एक जुलाई से नए सत्र 2025-26 के लिए स्कूल फिर से शुरू होंगे।

हीटवेब का रहेगा असर
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने मौसम की स्थिति को देखते हुए ताजा अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले कुछ समय से चल रही गर्मी की लहर अभी कम होने के आसार नहीं हैं। इस दौरान अगले चार-पांच दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी।

Tags:    

Similar News