India-Pakistan Tension: राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट जारी, कार्यक्रमों पर लगी रोक; घर से बाहर निकलने पर बैन

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है।

Updated On 2025-05-10 13:58:00 IST

राजस्थान के 6 जिलों में अलर्ट जारी

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है। लोगों को घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही बाजारों को बंद कराया जा रहा है। सामूहिक कार्यक्रमों में बैन लगाया गया है। फिलहाल यह सब 6 जिलों में ही किया जा रहा है।


राजस्थान के जिन 6 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है उसमें बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी जिला शामिल है। इन जिलों में पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि घरों के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे छुए नहीं, तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बाजार बंद कराए जा रहे

बाड़मेर और जैसलमेर के बाजार बंद कराए गए हैं। पोकरण में लोगों से तुरंत अपने घर जाने को कहा गया है। भीड़ इकट्ठा होने पर पूरी तरह से बैन है। लगातार प्रसाशन आमजन से अनुरोध कर रहा है कि बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। लोगों की सुरक्षा को लेकर सभी जिलों ने निर्देश जारी किया है।

आम लोगों से की अपील

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी सड़क पर उतर गई हैं। वो लोगों से आग्रह कर रही हैं कि चौकन्ने और सतर्क रहें। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें। ऐसे में आम लोगों कों भी दिन और रात, किसी भी समय संभावित एयर रेड/ इनकमिंग प्रोजेक्टाइल परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रशासन द्वारा सायरन बजाने एवं सूचित करने पर पूर्ण सतर्कता बरतें और सुरक्षित स्थान चले जाएं।

पूर्ण ब्लैक आउट का करें पालन

इस दौरान पूर्ण ब्लैक आउट का भरपूर पालन करें। सूर्यास्त के बाद कम से कम एवं अति आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलें। रात के समय घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर दें। ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न जाए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी कदम हैं। सावधान रहें, सतर्क रहें।

Similar News