RAS Transfer: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में 9 आरएएस अफसरों के तबादले

RAS Transfer: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण सीमावर्ती इलाकों में गर्मी का माहौल है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने 9 आरएएस (RAS) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए।

Updated On 2025-05-09 16:08:00 IST
transfer

RAS Transfer: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण सीमावर्ती इलाकों में गर्मी का माहौल है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने 9 आरएएस (RAS) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। बॉर्डर एरिया के पांच उपखंडों में उपखंड अधिकारियों (SDO) के खाली पदों को भर दिया है।

राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर के घड़साना, जैसलमेर के भनियाना और फतेहगढ़, बीकानेर के बज्जू और पोकरण समेत कई जगहों पर अधिकारियों की नियुक्ति की है। बॉर्डर एरिया में जहां पोस्टिंग खाली थी। उन जगहों पर कार्मिक विभाग ने नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं।

कहां किसका किया तबादला

  • मनोज कुमार मीणा को एसडीओ देवली से एसडीओ घड़साना
  • महेश चंद्र मान को राजकॉम्प एमडी जयपुर से एसडीओ भनियाना (जैसलमेर)
  • एपीओ चल रहे संदीप चौधरी को एसडीओ बज्जू (बीकानेर)
  • भरतराज गुर्जर को एसडीओ आसींद से एसडीओ फतेहगढ़ (जैसलमेर)
  • रामलाल मीणा को एसडीओ जसवंतपुरा, जालोर से एसडीओ गडरारोड (बाड़मेर)

पोकरण और मूंडवा एसडीओ का एक-दूसरे की जगह किया तबादला

इसके साथ ही पोकरण और मूंडवा एसडीओ का तबादला एक-दूसरे की जगह किया गया है। पोकरण एसडीओ प्रभजोत गिल का तबादला मूंडवा एसडीओ के लिए वहीं लाखाराम का मूंडवा से पोकरण एसडीओ के पद पर तबादला किया गया है। इसके अलावा कुशाल राहड़ को सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर से एसडीओ बीकानेर उत्तर के पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि कविता गोदारा को एसडीओ बीकानेर उत्तर से सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर के पद पर तबादला कर दिया गया है।

Similar News