छत्तीसगढ़ सरकार की प्रेसवार्ता : मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े बोली- 10 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त 

आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। जिसमें महतारी वंदन योजना की प्रथम किस्त को लेकर जानकारी दी गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-03-09 17:26:00 IST
10 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। जहां महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि, मोदी की गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं। 

मंत्री रजवाड़े ने आगे कहा कि, 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने जा रहे हैं। भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है। हम 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं को पहली किश्त देने जा रहे है। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलने से महिलाओं को मजबूती मिलेगी।

वित्त मंत्री ओपी बोले- संकल्प पत्र का वादा कर रहे पूरा 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, भाजपा का जो संकल्प पत्र आया था उसमें हमने वादा किया था कि, यदि सरकार बनी तो महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। वह वादा हम पूरा करने जा रहे हैं ये पीएम मोदी की गारंटी के तहत यह एक महत्वपूर्ण बिंदु था। इसलिए बजट सत्र के दौरान हमने इसमे बजट का प्रावधान किया है। 21 वर्ष पूर्ण करने वाले महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में वर्तमान, पूर्व विधायकों की पत्नी या उनके परिवार की महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा। 

अब तक की सबसे बड़ी योजना है महतारी वंदन योजना

उन्होंने आगे कहा कि, वर्तमान और पूर्व निगम मंडल अध्यक्षों या सदस्यों के परिवार में यह योजना लागू नहीं होगी। माताओं बहनों के आत्म सम्मान के लिए यह राशि महत्वपूर्ण रहेगी। इसलिए सरकार बनने के 100 दिन के भीतर ही यह गारंटी पूरी की जा रही है। जब इस योजना की शुरुआत हुई तो 3 दिनों के भीतर ही पोर्टल बनाया गया और ऑनलाइन फार्म भरवाए गए। महज 15 दिनों में महिला बाल विकास ने पूरी प्रक्रिया को पूरा किया। यह प्रदेश की अब तक सबसे बड़ी योजना है महतारी वंदन योजना।

Similar News