MP में कम बच्चों वाले स्कूल होंगे बंद!: छात्रों को सीएम राइज संदीपनि विद्यालय में किया जाएगा शिफ्ट, जानिए नई एडमिशन पॉलिसी

कम बच्चों वाले सरकारी स्कूल अब नहीं रहेंगे चालू! MP सरकार ने स्कूल शिक्षा नीति 2025-26 में बड़ा बदलाव करते हुए ऐसे बच्चों को CM Rise संदीपनि विद्यालयों में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

Updated On 2025-06-26 20:58:00 IST

Madhya Pradesh school shifting policy 2025

दीपेश कौरव, भोपाल।

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नीति में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत कम संख्या वाले शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब सीएम राइज संदीपनि विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। नई नीति के तहत ऐसे छोटे स्कूलों में अब नए प्रवेश नहीं होंगे।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन संदीपनि विद्यालयों के भवन बनकर तैयार हो चुके हैं और स्कूल शिक्षा विभाग को हैंडओवर किए जा चुके हैं, वहां नई प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की निगरानी में होगी, जो प्रत्येक विद्यालय के लिए प्लान बनाकर प्रवेश से संबंधित फैसले लेगी।

नई व्यवस्था के अनुसार, संदीपनि विद्यालयों में प्रवेश आकांक्षी नामांकन के आधार पर होगा। यानी आस-पास के शासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को चिन्हित कर नए मॉडल स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। आमतौर पर 1 से 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जा सकता है।

भवनों को लेकर स्पष्टता नहीं

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जिन स्कूलों के बच्चे संदीपनि विद्यालयों में शिफ्ट होंगे, उनके पुराने भवनों का उपयोग किस काम में किया जाएगा। जानकारों के अनुसार यह भवन या तो किसी अन्य सरकारी उपयोग में लाए जाएंगे या फिर पंचायतों और समुदायों को सौंपे जा सकते हैं, लेकिन इस पर अंतिम फैसला अभी बाकी है।

कम बच्चों वाले स्कूल होंगे बंद! अब सीधे होंगे सीएम राइज संदीपनि विद्यालय में शिफ्ट, जानिए नई एडमिशन पॉलिसीनई नीति से सरकार का उद्देश्य है कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो। वहीं कुछ शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इससे ग्रामीण और दूरद0राज़ क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच पर असर पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News