इंदौर कोर्ट में हंगामा: राइफल शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के आरोपी मोहसिन के साथ जमकर मारपीट
मोहसिन पर आरोप है कि वह शहर के एक प्रतिष्ठित शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रही एक युवती के साथ राइफल शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ करता था।
इंदौर। सोमवार को जिला न्यायालय परिसर उस वक्त हंगामे का गवाह बना जब राइफल शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के एक मामले में पेशी पर लाया गया आरोपी मोहसिन अदालत से बाहर निकलते ही भीड़ के निशाने पर आ गया। गुस्साए लोगों ने उस पर हमला कर दिया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही पुलिस मोहसिन को कोर्ट के भीतर से बाहर लेकर निकली, कुछ युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे घेरकर मुक्के-लातें मारीं और कुछ ने बेल्ट व डंडों से भी वार किए। कोर्ट परिसर में अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए आरोपी को भीड़ से बचाया और सुरक्षित स्थान पर ले गई।
मामला क्या है?
मोहसिन पर आरोप है कि वह शहर के एक प्रतिष्ठित शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रही एक युवती के साथ राइफल शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ करता था। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर मोहसिन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को हाल ही में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट परिसर में हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया है। सीएसपी (नगर) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कोर्ट परिसर में हमला करने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
पीड़िता के परिवार की प्रतिक्रिया
पीड़िता के परिवार ने अदालत परिसर में हुई मारपीट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने मामले में न्याय की मांग दोहराई है। उनका कहना है कि आरोपी को कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए और उसे किसी भी तरह की ढील नहीं दी जानी चाहिए।