Rewa Airport: रीवा से दिल्ली की हवाई सेवा शुरू, 2 घंटे में पूरा होगा सफर; CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

रीवा से दिल्ली के बीच 72-सीटर विमान की नियमित उड़ान शुरू हो गई। CM मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाई। 2 घंटे में दिल्ली पहुंच, व्यापार-टूरिज्म को बड़ा बूस्ट। जानें पूरा अपडेट।

Updated On 2025-11-10 15:54:00 IST

रीवा से दिल्ली 2 घंटे में: 72-सीटर विमान सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी.

विंध्य क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। रीवा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के बीच 72-सीटर विमान की नियमित उड़ान शुरू हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर विंध्य क्षेत्र के सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इसे विंध्य के विकास में ऐतिहासिक दिन बताया।

28 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट पर ATR-72 विमान का सफल परीक्षण किया गया था, जिसे रीवा के स्थानीय पायलट राघव मिश्रा ने उड़ाया था। सभी तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब नियमित उड़ान सेवा शुरू की गई है।

PM मोदी ने भेजा शुभकामना संदेश

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने विंध्यवासियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।


मंच पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, गणेश सिंह, डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक नरेंद्र प्रजापति, रीति पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

क्या बोले CM मोहन यादव और डिप्टी सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, "विंध्य क्षेत्र में हवाई सेवा कभी सपना लगती थी, लेकिन आज यह वास्तविकता बन चुकी है। इससे उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी। जल्द ही एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवा को भी विस्तारित किया जाएगा।"

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "रीवा से दिल्ली की सीधी उड़ान लंबे समय से जनता की मांग थी। अब व्यापारियों, छात्रों और आम नागरिकों को प्रयागराज या वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा। समय और पैसे दोनों की बचत होगी।"

2 घंटे में दिल्ली, बदलेगा विंध्य

  • रीवा से दिल्ली की दूरी अब 2 घंटे में पूरी होगी
  • व्यापार, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बड़ा लाभ
  • चित्रकूट, मैहर, खजुराहो जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंच और आसान
  • देश-विदेश से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना

पहले से चल रही सेवाएं

  • 17-सीटर विमानों से रीवा-भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, सिंगरौली की सेवा जारी
  • जल्द इंदौर के लिए भी उड़ान शुरू करने की तैयारी

कुल मिलाकर, रीवा से दिल्ली की सीधी हवाई सेवा विंध्य क्षेत्र के लिए विकास की नई उड़ान है, जो रोजगार, व्यापार और पर्यटन के साथ पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने का वादा कर रही है।

Tags:    

Similar News