राजा की हत्या, सोनम का 'राज': एक सवाल- क्यों? बेवफा सोनम की कहानी कर देगी हैरान

इंदौर की नवविवाहिता सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने पति राजा की हत्या के आरोप में गाजीपुर से हिरासत में लिया है। पढ़ें कैसे प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची गई।

Updated On 2025-06-09 15:21:00 IST

 Raja Raghuwanshi Murder Case :  इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर दिया है। दिन-ब-दिन इस हत्या से जुड़ी परतें खुल रही हैं। यह एक ऐसी कहानी, जिसमें मोहब्बत, धोखा और खूनी साजिश का खौफनाक मेल है।

पत्नी बनी साजिशकर्ता
मेघालय पुलिस की जांच में जो बातें सामने आई हैं, वे हैरान करने वाली हैं। पुलिस का दावा है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना तैयार की और इसे एक हनीमून ट्रिप की आड़ में अंजाम दिया।

प्रेमी से संबंध और हनीमून की साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम शादी से पहले राज कुशवाहा नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध में थी, जो उम्र में उससे करीब 5 साल छोटा है। शादी के बाद भी दोनों में संपर्क बना रहा। सोनम ने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में मेघालय को चुना। इसके लिए उसने खुद ही टिकट बुक कराए थे। यही वह जगह थी, जहां राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा गया।

कॉल रिकॉर्ड्स से मिला सुराग
पुलिस जांच में सोनम और राज कुशवाहा के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल्स भी मिली है। जिसमें हत्या की साजिश से जुड़ी बातचीत सामने आई। राज कुशवाहा को पुलिस ने इसी बातचीत के आधार पर गिरफ्तार किया है।

सुपारी किलर्स को दी गई जिम्मेदारी
मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम और राज ने मिलकर तीन शूटर (विक्की ठाकुर, आनंद और आकाश) को राजा की हत्या की सुपारी दी थी। इन हत्यारों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

सोनम गाजीपुर से बरामद
गाजीपुर एसपी इराज राजा ने बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस से सूचना मिली थी कि सोनम वाराणसी-गाजीपुर मार्ग स्थित काशी ढाबा के पास है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और सोनम को कब्जे में लेकर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। फिलहाल, उसे गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।

परिवार से खुद की संपर्क
उत्तर प्रदेश एडीजी अमिताभ यश ने बताया, सोनम ने खुद अपने परिजनों को फोन कर अपनी लोकेशन बताई थी। परिजनों ने यह सूचना इंदौर पुलिस को दी, जिन्होंने यूपी पुलिस को अलर्ट किया। सोनम के आत्मसमर्पण को कई राज्यों की पुलिस द्वारा किए गए दबाव का परिणाम माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News