राहुल गांधी का भोपाल दौरा: पार्टी को नया जीवन देने आ रहे हैं कांग्रेस नेता, लॉन्च करेंगे 'सृजन अभियान'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार, 30 जून को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां लगभग 6 घंटे रह कर कांग्रेस की तीन प्रमुख बैठकें लेंगे।

Updated On 2025-06-02 21:28:00 IST

Rahul Gandhi Bhopal visit: पार्टी को नए सिरे से गढ़ने के उद्देश्य से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार, 30 जून को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां लगभग 6 घंटे रह कर कांग्रेस की तीन प्रमुख बैठकें लेकर रवींद्र भवन में आयोजित पार्टी के अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। राहुल संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में शुरू किए गए कांग्रेस के 'सृजन अभियान' का शुभारंभ भी करेंगे।

जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का दावा

कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा कराई जाने वाली जातिगत जनगणना का श्रेय राहुल गांधी को दे रही है। पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी के देश भर में दबाव बनाने के कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए मजबूर हुए हैं। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त करेगी।

राहुल गांधी का कार्यक्रम

  • सुबह 10:20 बजे: भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 11:00 से 12:00 बजे: पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
  • 12:00 से 12:30 बजे: सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा
  • 12:30 से 1:30 बजे: पर्यवेक्षकों और प्रभारियों की बैठक
  • 2:30 से 4:00 बजे: रवींद्र भवन में अधिवेशन को संबोधित करेंगे
  • शाम 4:20 बजे: भोपाल से प्रस्थान

क्या है "सृजन अभियान"?

कांग्रेस ने गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया जाएगा।

Tags:    

Similar News