MP News: छात्रा को मिली अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, मामला दर्ज 

MP News: भोपाल की कोलार थाना पुलिस में रविवार को एक छात्रा से दुष्कर्म और उसका अश्लील वीडियो वॉयरल करने की धमकी का मामला सामने आया है।

Updated On 2024-09-08 16:20:00 IST
PTI Report on Rape Cases

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी एक छात्रा ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत पुलिस में की है। आरोपी ने इस दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे अब वायरल करने की धमकी वह लगातार दे रहा है। शहर के कोलार क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने  घटना के करीब एक साल बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

छात्रा मूलत शहडोल की रहने वाली
पुलिस जानकारी के अनुसार छात्रा मूलत शहडोल जिले की रहने वाली है। छात्रा ने अपने गृहनगर में ही मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है। वहां की पुलिस ने अब कोलार थाना पुलिस को इस घटना की केस डायरी भेज कर कार्रवाई से संबंधित जानकारियां साझा की है। अब कोलार पुलिस इस मामले में एक्शन ले रही है।

यह भी पढ़ें: Bhopal Honey Trap: हनी ट्रैप मामले में आरोपी महिला जया के घर पुलिस का छापा, कार की गई जप्त

दोस्ती कॉलेज के रितिक खुरसेल से हो गई
पुलिस के मुताबिक छात्रा भोपाल के कोलार क्षेत्र के सर्वधर्म कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। छात्रा एक निजी कॉलेज की स्टूडेंट रही और यहां उसकी दोस्ती कॉलेज के रितिक खुरसेल से हो गई थी। दोस्ती के दौरान दोनों का मिलना जुलना बढ़ गया, इस दौरान आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया।

फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी
छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी है कि आरोपी रितिक ने वर्ष 2023 में पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी लगातार इस घटना को दोहराता रहा। आरोपी इन दिनों लगातार छात्रा को फोन पर उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिससे तंग आकर छात्रा ने पुलिस में शिकायत कर दी है। आरोपी भी कुछ दिनों पहले भोपाल में ही रह कर पढ़ाई पूरी करने के बाद शहर छोड़ चुका है। अब आरोपी रितिक की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: MP News: दुकानदारों को नाबालिग लगा रहा था चूना, मोबाइल में मिला फर्जी पेमेंट एप

Similar News