Satna Road Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, जन्मदिन मनाने जा रहे चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

Satna Road Accident: मध्यप्रदेश के सतना में भीषण एक्सीडेंट हो गया। जन्मदिन की पार्टी मनाने रीवा जा रहे कार सवार दोस्त हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एक्सीडेंट में चार की दर्दनाक मौत हो गई। 

Updated On 2024-06-03 10:58:00 IST
Satna Road Accident

Satna Road Accident: जन्मदिन की पार्टी मनाने रीवा जा रहे कार सवार दोस्त हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एक्सीडेंट में पांच में से 4 की मौत हो गई। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो तीन की अस्पताल में मौत हुई। एक युवक गंभीर घायल हैं। भीषण हादसा सतना के रामपुर बघेलान के पास हुआ। 

हादसे में इनकी हुई मौत 
जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल किशन जोशी का जन्मदिन था। रविवार को जन्मदिन मनाने पांच दोस्त कार से रीवा जा रहे थे। रात 10 बजे मनकहरी ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोगों की मदद से कार मे फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में पुष्पराज कॉलोनी निवासी शिवा पांडे (26) पिता श्याम सुंदर, पन्नीलाल चौक निवासी नितिन पांडे (32),सर्किट हाउस निवासी शिबू पांडे (35) और दयानंद स्कूल के सामने साइकिल की दुकान चलाने वाले शानू खान की मौत हो गई। किशन जोशी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ओंकारेश्वर से उज्जैन आ रहे श्रद्धालु दुर्घटना का शिकार 
ओंकारेश्वर से उज्जैन आ रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सभी श्रद्धालु दिल्ली के रहवासी हैं। हादसा शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र में महामृत्युंजय द्वार चौराहे पर हुआ। अंसारी मार्ग, दरियाई गंज (दिल्ली) निवासी पूनम चौधरी (35), रूपेश चौधरी (45), राजिव गुप्ता (45), सुनीता गुप्ता (40), कनक (10), अन्वीक्षा (8), कबीर (8), लव प्रीत (20), निष्ठा (10), मोहित (20) और ड्राइवर आशीष (29) घायल हो गए।

Similar News