HB-Exclusive: 'ऑडियंस लीड रोल में मेल एक्टर को ही पसंद करते हैं', भोपाल में एक्ट्रेस पारुल गुलाटी से हरिभूमि की खास बातचीत

Actress Parul Gulati in Bhopal: शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने हरिभूमि से बातचीत की इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की।

Updated On 2025-03-05 23:18:00 IST
Actress Parul Gulati

मधुरिमा राजपाल, भोपाल
शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने हरिभूमि से बातचीत की और उन्होंने अपने जीवन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान पारुल गुलाटी ने कहा कि चाहे पंजाबी सिनेमा हो या बॉलीवुड सिनेमा सभी में वूमेन ओरिएंटेड मूवी ज्यादा नहीं चल पाती, ऑडियंस लीड रोल में मेल एक्टर को ही पसंद करते हैं, एक्टर भले ही  50 से ज्यादा के उम्र हों।

फ्री होकर वैनिटी में आती हूं तो अपने बिजनेस में लग जाती हूं
पारुल ने कहा कि मुझे काम करते रहना पसंद है इसलिए एक्टिंग के बिजी शेड्यूल के बाद भी मैं अपने बिजनेस के लिए टाइम निकाल लेती हूं और जैसे ही फ्री होकर वैनिटी में आती हूं तो अपने बिजनेस में लग जाती हूं। मैं शुरू से ही वर्कहोलिक हूं काम करना मेरी हॉबी और हैबिट दोनों है।

बिकिनी शूट के लिए हूं एक हफ्ते से लिक्विड डाइट पर
उन्होंने कहा कि एक्टिंग भी आसान नहीं है अभी मुझे एक बिकिनी शूट करना है इसके लिए मैं एक सप्ताह से लिक्विड डाइट पर हूं, कब से मैंने छोले भटूरे और रोटी नहीं खाई।

फेसबुक पर एक्टिंग का एक मैसेज आया और इंडस्ट्री में आ गई
हरियाणा की पारुल ने कहा कि मैं 12 वीं में थी तो मुझे फेसबुक पर एक्टिंग का एक मैसेज आया था। मेरे दिमाग में एक्टिंग का सपना कभी नहीं था, मुझे लगता था मैं कैसे बॉम्बे आऊंगी। लेकिन मुझे लगता है कि भगवान को यही मंजूर था, मैं मुंबई आई और ऑडिशन दिए और वो सीरियल मुझे मिल गया।

Similar News