शिवराज ने दिल्ली में रोपा पौधा: 'मोदी कैबिनेट' में मंत्री बनने के बाद लालकृष्ण, जोशी और कोविंद से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

Shivraj Singh Chauhan: 'मोदी कैबिनेट' में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पहला पौधा लगाया। पौधा रोपने के बाद शिवराज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले। शिवराज ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

Updated On 2024-06-10 15:32:00 IST
Shivraj Singh Chauhan

Shivraj Singh Chauhan: नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पहला पौधा लगाया। शिवराज ने पत्नी साधना सिंह चौहान, दोनों बेटे कुणाल और कार्तिकेय के साथ दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन के करीब चंपा का पौधा रोपा। पौधा लगाने के शिवराज सपरिवार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे। शिवराज ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मुलाकात की। शिवराज ने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

शिवराज ने रोपा पौधा

शिवराज ने मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात 
शिवराज सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। शिवराज ने जोशी से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की है। शिवराज ने एक्स पर लिखा है कि  आज श्रद्धेय मुरली मनोहर जोशी जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उनका ज्ञान, अनुभव और व्यक्तित्व हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं को नई दिशा देता है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात 
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे- कार्तिकेय और कुणाल भी उनके साथ थे। शिवराज पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मिलने पहुंचे।

 मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट 

शिवराज को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी 
प्रधानमंत्री आवास पर आज शाम 5 बजे मोदी कैबिनेट की पहली बैठक होगी। इसमें मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं। यह तय माना जा रहा है कि अमित शाह और राजनाथ सिंह के विभाग नहीं बदले जाएंगे। पहले की तरह शाह गृह मंत्री और राजनाथ रक्षा मंत्री बने रहेंगे। पहली बार केंद्रीय मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान को भी बड़ा मंत्रालय मिलने की उम्मीद है।

Similar News