रीवा से रानी कमलापति भोपाल स्पेशल ट्रेन: पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी किया समर स्पेशल का शेड्यूल, जानें कब, कैसे मिलेगी कन्फर्म टिकट 

Rewa to Bhopal Special Train: पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से भोपाल समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 20 अप्रैल से हर शनिवार रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी। शनिवार को ही दोपहर 12:30 बजे वापसी है।

Updated On 2024-04-18 13:04:00 IST
10 से 16 जनवरी तक 30 ट्रेन रहेगी रद्द

Rewa to Bhopal Special Train: पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों की परेशानी हो देखते हुए रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी। रेलवे ने बताया कि रीवा रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से 15-15 ट्रिप चलेगी। 

भोपाल से रात 10:15 बजे और रीवा से दोपहर 12:30 बजे चलेगी ट्रेन 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक किया जाना है। समर स्पेशल ट्रेन का नंबर 02173 है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:15 बजे रवाना होगी और विदिशा, बीना, सागर दमोह मुड़वारा, कटनी, मैहर और सतना होते हुए सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। शनिवार को ही दोपहर 12:30 बजे समर स्पेशल ट्रेन रीवा स्टेशन से रवाना होकर उक्त स्टेशन होते हुए रात 9:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

सागर, सतना और दमोह सहित 8  स्टॉपेज 
रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन के आठ स्टॉपेज दिए गए हैं। यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, मुड़वारा, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी। 

रेवांचल और वंदे भारत के आलावा अन्य ट्रेन
रीवा से भोपाल के लिए डायरेक्ट ट्रेन दो ही हैं। एक तो रेवांचल एक्सप्रेस और दूसरी रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह दोनों ट्रेन डायरेक्ट भोपाल पहुंचाती हैं। इनके अलावा शनिवार को समर स्पेशल मिलेगी। विकल्प के तौर पर सतना से कामायनी एक्सप्रेस और रीवा-अम्बेडकर नगर महू एक्सप्रेस से भी भोपाल जा सकते हैं। इसमें थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है।  

Similar News