MP News: शादी समारोह में बीजेपी नेता की शर्मनाक हरकत; विरोध हुआ तो डांसर को बताया घर की बेटी

Kaml Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा में बीजेपी नेता कमल रघुवंशी ने डांसर संग आपत्तिजनक हरकतें की हैं।

Updated On 2025-05-01 15:17:00 IST
Kamla Raghuvanshi with dancer

Kaml Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भाजपा नेता कमल रघुवंशी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें देखे जा रहे हैं। सिवनी मालवा में शादी समारोह में हुई इस घटना से लोग शर्मिंदा हैं। कई लोग तो कार्यक्रम छोड़कर चले गए थे। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता कमल रघुवंशी ने सफाई दी। उन्होंने डांसर को घर की बेटी बताया। साथ ही कहा, जिन लोगों यह अच्छा नहीं लगा, वह कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन मेरा मन पवित्र है। लोगों को गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए।  

पार्टी से बाहर किए जाने की मांग 
कमल रघुवंशी की इस हरकत पर बीजेपी नेताओं ने भी आपत्ति जताई है। कहा, ऐसी घटनाओं से पार्टी की छवि खराब होती है। नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने वीडियो की जांच कराने की बात कही है। जबकि, बीजेपी पार्षद दीपक बाथव ने उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की है।

कौन हैं कमल रघुवंशी? 
कमल रघुवंशी सिवनी मालवा के कद्दावर नेता हैं। लंबे समय तक वह कांग्रेस में रहे। प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद संभाले, लेकिन 2023 में कांग्रेस में विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला तो बीजेपी जॉइन कर ली। भाजपा में उनके पास कोई पद नहीं है, लेकिन सिवनी मालवा विधानसभा-136 से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।  

Similar News