Morena Crime News: पैसे नहीं देने पर बेटे ने लोहे की राड से माता-पिता की कर दी हत्या, डबल मर्डर से गांव में सनसनी

Morena Double Murder: मध्यप्रदेश के मुरैना में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। पैसे नहीं देने पर बेटे ने लोहे की राड से पीट-पीटकर माता-पिता की हत्या कर दी। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गया। 

Updated On 2024-05-15 13:23:00 IST
MP Crime news

Morena Double Murder: पैसे नहीं देने पर बेटे ने लोहे की राड से पीट-पीटकर माता-पिता की हत्या कर दी। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के छोटे बेटे को लगी तो वह मौके पर पहुंचा। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती के शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सनसनीखेज घटना मुरैना के बसैया थाना क्षेत्र के कुतवार गांव की है। 

पैसों को लेकर आए दिन माता-पिता से करता था झगड़ा 
जानकारी के मुताबिक, कुतवार के रहने वाले हरेंद्र पैसे को लेकर आए दिन अपने बुजुर्ग माता-पिता से लड़ता-झगड़ता था। मंगलवार की रात को भी हरेंद्र ने माता-पिता से पैसे मांगे। उन्होंने पैसे देने से मना किया तो हरेंद्र विवाद करने लगा। विवाद शांत होने के बाद माता-पिता गहरी नींद में सो गए। उसी दौरान उसने बुजुर्ग दंपती पर लोहे की राड से हमला कर दिया। लगातार हमला करने से बुजुर्ग दंपती के प्राण निकल गए। दोनों की हत्या करने के बाद आरोपी हरेंद्र भी मौके से फारर हो गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलााश की शुरू 
घटना की जानकारी जैसे ही हरेंद्र के छोटे भाई पंकज किसी ने दी तो वह मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बुजुर्ग दंपती के शव को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया। हत्याकांड के आरोपी हरेंद्र को माता बसिया थाना पुलिस खोज रही है। पुलिस का मानना है कि वह जल्दी गिरफ्त में होगा।

Similar News