मैहर में भीषण हादसा : रीवा-जबलपुर फोरलेन पर डिवाइडर से टकराई कार, सगे भाइयों समेत 4 की मौत 

एमपी के मैहर में मंगलवार (26 नवंबर) सुबह भीषण हादसा (Road Accident) हो गया। राष्‍ट्रीय राजमार्ग-30 पर घुसडु नदी के पास कार पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई।

Updated On 2024-11-26 11:52:00 IST
Maihar accident

Maihar car accident : मध्य प्रदेश के मैहर (Maihar) जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। मंगलवार सुबह राष्‍ट्रीय राजमार्ग-30 पर घुसडु नदी के पास हुई इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। चारों लोग पन्‍ना (Panna) जिले के रहने वाले हैं। 

पुलिस ने मृतकों की पहचान सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, शिवराज सिंह और अरविंद सिंह सिमरी के तौर पर की है। यह सभी लोग देवेंद्र नगर के पास सिमरी के रहने वाले थे। कटनी से कार में सवार होकर मैहर की ओर आ रहे थे, तभी उनकी कार घुसड़ू नदी पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों भाई
दुर्घटना में जान गांवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। तीन आपस में सगे भाई थे और वह कटनी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते वक्त मैहर की घुसडू नदी के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। 

कांच तोड़ कर कार से निकाले शव 
टक्कर इतनी बीभत्स थी कि कार का अगला हिस्स पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। उसमें सवार लोग कार के अंदर फंस गए थे। पुलिस ने कांच तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  

Similar News