रीवा में जेपी नड्डा की सभा: कहा-मोदी के खिलाफ एकजुट हैं परिवार की पार्टियां, बेटी-बेटी और दामाद के बाहर नहीं देख पा रहीं कुछ
JP Nadda MP Visit Updates: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अप्रैल को तीसरी बार MP दौरे पर हैं। मंगलवार दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट में वीडी शर्मा ने स्वागत किया। टीकमगढ़, सतना, रीवा और कटनी में चुनावी सभा है।
JP Nadda MP Visit Updates: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। मंगलवार दोपहर खजुराहो एयरपोर्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। रीवा की चुनावी सभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, चुनाव में लोकलुभावने वादे कर उन्हें भुला देना कांग्रेस की नीति रही है। इस समय सारी विपक्षी पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं, लेकिन उन्हें बेटा, बेटी और दामाद के बाहर कुछ दिखता ही नहीं है।
लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को सशक्त किया। मैं मध्य प्रदेश सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने महिलाओं के लाड़ली बहना योजना को आगे बढ़ाया। इस योजना ने सभी बहनों को ताकत दी है। 13 लाख से ज्यादा बहनें उच्च शिक्षा ले रही हैं।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda टीकमगढ़, मध्यप्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/t56wXdNkFx
— BJP (@BJP4India) April 23, 2024
- जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताते हुए। कहा, इनके नेता आधे जेल में हैं और आधे बेल में हैं। जनता से पूछा भ्रष्टाचारियों को सत्ता में सौंपना चाहेंगे क्या?
- कांग्रेस और सपा सरकारों के कथित घोटाले गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा, विपक्ष के लोग रैली में दो खाली कुर्सियां करते हैं, लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि तीसरा टर्म आने दीजिए। फिर जांच कराएंगे और सारे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे।