खरगोन में एक्सीडेंट, चौकी प्रभारी की मौत: बमनाला चौकी इंचार्ज 2 आरक्षकों के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे, दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन 

Khargone Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार रात पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें बमनाला चौकी के प्रभारी संजय पांडेय संजय पांडेय की मौत हो गई। वह दो पुलिस आरक्षकों के साथ रात्रि गश्त के लिए निकले थे।

Updated On 2024-07-25 14:46:00 IST
खरगोन में बामनाला चौकी प्रभारी की हादसे में मौत, दो आरक्षक घायल।

Khargone Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार रात पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में बमनाला चौकी के प्रभारी संजय पांडेय की मौत हो गई है। जबकि, वाहन सवार दो आरक्षक घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पतल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। 

ट्रक ने मारी टक्कर 
चौकी प्रभारी संजय पांडेय का वाहन बमनाला से 2 किमी दूर स्थित इमली के पास ट्रक से भिड़ गया था। हादसे में चौकी प्रभारी के साथ कॉन्स्टेबल विशाल सोलंकी और वाहन चालक हरीश चौहान को भी गंभी चोंट आई थीं। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से संजय पांडेय को इंदौर रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

हादसे की सूचना मिलते ही देर रात एसपी धर्मराज मीणा, एएसपी तरुणेंद्र सिंह, भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य सहित अन्य पुलिस अफसर जिला अस्पताल पहुंचे घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।  

चौकी प्रभारी पांडेय उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। बड़वानी जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे। खंडवा में उनके भाई पुलिस निरीक्षक हैं।

अमरकंटक में बाइक सवार की मौत, 3 लोग जख्मी 
अनूपपुर जिले में अमरकंटक थाना क्षेत्र के पोडकी तिराहे के पास दो बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बरसोत निवासी अवधलाल टांडिया 45 की मौके पर मौत हो गई। जबकि, भूपेंद्र कोल, अनुराग पटेल और मनोज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है। 

 

Similar News