MP Crime: कलयुगी भाई ने अपनी ही छोटी बहन का दुष्कर्म कर गला घोंटकर की हत्या, मां और अन्य बहनों पर भी रीवा पुलिस का एक्शन

MP Crime: रीवा जिले के जवा थाना ईलाके का रहने वाला आरोपी 24 जुलाई की दरमियानी रात को पोर्न वीडियो देखते हुए अपनी ही बहन के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।

Updated On 2024-07-27 13:02:00 IST
कलयुगी भाई ने गला घोंट कर की हत्या

MP Crime: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कलयुगी भाई ने अपनी ही सगी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करते हुए गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। हत्यारे की इस करतूत को  छुपाने के लिए उसकी मां और अन्य बहनों ने कोशिश भी की। पुलिस ने सभी आरोपियों को जुर्म के चश्मदीद होने और इसे छुपाने का आरोपी बनाते हुए कार्रवाई की है।

24 जुलाई की दरमियानी रात की घटना
जिले के जवा थाना ईलाके की यह घटना है, जहां एक गांव का रहने वाला आरोपी 24 जुलाई की दरमियानी रात को पोर्न वीडियो देखते हुए अपनी ही बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वारदात के दौरान आरोपी की मां और उसकी 3 और छोटी बहनें भी घर में मौजूद रही। आरोपी ने सभी के सामने ही पीड़िता का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।

मौत की झूठी जानकारी
जानकारी के अनुसार पीड़िता की मौत के बाद उसकी मां और बहनों ने मामले को छुपाते हुए कीड़े के काटने से मौत की झूठी जानकारी सभी को दी। पड़ोसियों के हवाले से पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिससे यह साफ हो गया कि मृतका के साथ पहले दुष्कर्म हुआ था, उसके बाद उसका गला घोंट दिया गया।

अराेपी बुरी लत का है शिकार  
इस खौफनाक घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी गांव का दौरा करने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों से हुई पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी बुरी लत का है। आरोपी की अन्य छोटी बहनों की ओर से पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि देर रात को आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। उसकी करतूत को छुपाने के लिए सभी मौके पर प्लान बनाया, और सभी को गलत जानकारी दी। आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

Similar News