भोपाल में फिर बड़ी वारदात: ज्वेलरी शॉप में 30 लाख की चोरी, दो दिन पहले कट्टे की नोक पर की थी लूट

Crime News: MP की राजधानी भोपाल में फिर बड़ी वारदात हो गई। 15 अगस्त की रात को हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से 30 लाख के गहने चुरा लिए।

Updated On 2024-08-16 14:41:00 IST
Crime News

Crime News: भोपाल में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। लगातार लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शराब कंपनी के दफ्तर और ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद 15 अगस्त की रात को हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। अयोध्या नगर के डी सेक्टर स्थित जैन ज्वेलरी शॉप में 6 से ज्यादा बदमाश घुसे। चैनल गेट के 5 ताले काटे और शटर तोड़कर 30 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। 

रात दो बजे चोरी होने का पता चला 
विकास जैन की अयोध्या नगर के डी सेक्टर में जैन ज्वेलरी शॉप है। विकास दुकान के ऊपर बने मकान में रहते हैं। गुरुवार रात 10 बजे दुकान बंद की थी। देर रात ढाई बजे स्थानीय लोगों ने शटर टूटे होने की जानकारी दी। विकास ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और दुकान में लगे CCTV चेक किए। फुटेज में बदमाश शटर तोड़ते दिखाई दिए। 

शर्ट-बनियान और थैले में भरकर ले गए गहने 
बदमशों ने शटर को तोड़ा और अंदर घुसकर काउंटर खंगाले। इसके बाद बदमाशों ने शर्ट-बनियान के अंदर तो किसी ने थैले में कैश और गहने भरे। जिसके हाथ जो आया, वो भरता गया। करीब 30 लाख रुपए के सामान की चोरी होना बताया गया है। अयोध्या नगर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कराई, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। पुलिस CCTV फुटेज से मिले सुराग के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। 

दो दिन पहले हुई थी लूट 
बता दें कि भोपाल में लगातार लूट और चोरी की वारदात हो रही है। दो दिन पहले 13 अगस्त को बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लूट हुई थी। हेलमेट पहने बदमाशों ने दुकानदार पर कट्टा अड़ाकर वारदात की थी। तिजोरी और दराज में रखे नकदी और जेवर बैग में भरकर भाग निकले थे। इससे पहले बता दें कि 7 अगस्त को विधायक, सांसद और मंत्रियों की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रचना टॉवर में 12 लाख की लूट हुई थी। एक फ्लैट में बने शराब कंपनी के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने मैनेजर पर कट्टा अड़ाया। 12 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में फिर लूट: दो बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे, दुकानदार के सीने में कट्टा अड़ाकर गहने और कैश लेकर फरार

Similar News