Jabalpur Hit And Run: स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 15 फीट उछलकर जमीन पर गिरा मासूम, दर्दनाक मौत

MP के जबलपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। ढाई साल का बच्चा 15 फीट उछलकर जमीन पर गिरा और मौत हो गई। 

Updated On 2024-11-06 15:11:00 IST
Jabalpur Hit And Run

Jabalpur Hit And Run: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद ढाई साल का बच्चा 15 फीट उछलकर जमीन पर गिरा। स्कॉर्पियो सवार ने गाड़ी बैक कर बच्चे को रौंद दिया। चालक ने स्कूटी के ऊपर से गाड़ी निकाली और फरार हो गया। हादसे में बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने के सामने धरना दिया। लोगों ने वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग है। हादसा उखरी तिराहे की है।

जानें कैसे हुआ हादसा 
जबलपुर की तमरयाई इलाके में रहने वाले सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभि अग्रवाल और ढाई साल के बच्चे प्रणीत स्कूटी से जा रहे थे। गाड़ी सौरभ की पत्नी सुरभि चला रही थी। मंगलवार देर रात उखरी तिराहे पर स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार पति-पत्नी एक तरफ तो पति की गोद में बैठा ढाई साल का मासूम 15 फीट दूर उछल सड़क पर गिरा। 

बैक कर मासूम को कुचला
स्कॉर्पियो चला रहे चालक ने तुरंज गाड़ी को बैक करते हुए मासूम को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे को कुचलते के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर स्कूटी को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में पति-पत्नी घायल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर लिया है। सूचना कुकरी पुलिस चौकी पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई।  

एक्सीडेंट के CCTV वीडियो आया सामने 
एक्सीडेंट कर CCTV वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कार्पियो सवार मासूम को कुचलते हुए और उसके बाद गाड़ी को बैक कर दोबारा रौंदते हुए नजर आ रहा है। पुलिस स्कार्पियो चालक की तलाश कर रही है। सौरभ और उनकी पत्नी सुरभि को भी शरीर के कई हिस्सों में चोटें पहुंची हैं। 

Similar News